'गर्ल्स हॉस्टल' में नजर आ चुकीएक्ट्रेस पारुल गुलाटी हाल ही में टीवी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' के स्टेज पर जा पहुंचीं। इस दौरान पारुल इन्वेस्टर्स को काफी इम्प्रेस करती दिखाई दी। एक्टिंग के साथ साथ बिज़नेस में एक्स्प्लोर कर रही एक्ट्रेस का आईडिया इन्वेस्टर्स को इतना पसंद आया कि उनके बिज़नेस पर वो पैसा लगाने को तैयार हो गए।
अब आपको बताते है क्या है पूरा माजरा दरअसल हाल ही में पारुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में शार्क टैंक का वही क्लिप मौजूद है जिसमें वे इंवेस्टर्स को अपना आइडिया बताती दिख रही हैं, वीडियो में वह काफी इंप्रेसिव ढंग से अपनी बात रखती नजर आ रही हैं।
वीडियो में एक्ट्रेस कहती है एक एक्टर के तौर पर मेरा हमेशा से सपना था कि मै साड़ी पहनकर बर्फीले पहाड़ो में अपनी जुल्फे लेहरौ लेकिन मेरे बाल ही नहीं बढ़ते थे ऐसे में मैंने बनाया है ख़ास हेयर टॉप। इसके बाद एक्ट्रेस अपने सिर से हेयर टॉप को उतारती है और कहती है ये एक तरह का हेयर एक्सटेंशन है जिसे उन्होंने अपने स्केल्प पर टिच किया हुआ है।
इसको देख इन्वेस्टर्स काफी इम्प्रेस और हैरान हो जाते है साथ ही इस वीडियो को शेयर कर पारुल कैप्शन में लिखती है-जैसे इन लोगों को हैरानी हुई, क्या आप भी ऐसे ही हैरान होना चाहते हैं? तैयार रहिए, मैं बहुत एक्साइटेड हूं आप लोगों को Nish Hair से मिलवाने को लेकर।'
सोशल मीडिया पर पारुल को इस मुकाम पर पहुँचता देख उनके फैंस काफी खुश नजर आते दिखाई दे रहे है तो वही तो वहीं कई फैंस उन्हें प्राउड ऑफ यू कहते नजर आए। आपको बता दे, इंवेस्टर अमित ने एक्ट्रेस के आइडिया को अप्रूवल दिया है।