BREAKING NEWS

राहुल गांधी के अदालती मामले पर राखी जा रही है नज़र : अमेरिकी अधिकारी ◾नवरात्रि के सातवें दिन, मां कालरात्रि की पूजा करने से दूर हो जाते हैं सारे तंत्र-मंत्र, ऐसे करें पूजा◾फर्जी दस्तावेजों पर पुलिस को जमीन बेचने के आरोप में भाजपा नेता अमेठी से गिरफ्तार◾आज का राशिफल (28 मार्च 2023)◾भव्य स्वागत देखकर भावुक हुए सम्राट चौधरी, कहा: विरोधियों का सुपड़ा साफ कर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा◾नितिन गडकरी ने कहा- स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण◾केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾

विद्युत जामवाल की ये एक्ट्रेस अजीब हालत में आई नजर, फोटो देख चकराया फैंस का दिमाग

विद्युत जामवाल की एक्ट्रेस अदा शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फोटो में अदा बुरे हालात में दिख रही हैं। फोटो ने लोगों का दिमाग घुमा कर रख दिया है। लोग सोच में पड़ गए है कि आखिर अदा बदहाली के इस हालात में कैसी पहुंची। वहीं, एक्ट्रेस के फैंस इस तस्वीर को देखकर बिल्कुल परेशान हो गए हैं। लेकिन जब आप सबको इस फोटो की सच्चाई का पता चलेगा तो आप सबका दिमाग चकरा जाएगा। आइये जानते है अदा के तस्वीर की सच्चाई।

 अदा शर्मा की फोटोज पर तो कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट्स किए हैं. इनकी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'राधा का क्या है?'. एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं'. लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

फोटो में अदा गंदी साड़ी पहने हुए सड़क पर सब्जी बेचती नजर आ रही है। फोटो देखकर ऐसा मामूल होता है गरीबी ने अदा को बूरी तरह तोड़ दिया हो। फोटो में अदा की हालत देख आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे। लेकिन हम आपको बता दें कि अदा की ये हालत की वजह इनकी अपकमिंग मूवी है। जी हां, अदा ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ये लुक इंस्टा पर शेयर की बस फिर क्या देखते ही देखते ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों को लगा एक्ट्रेस की ये हालत आर्थिक तंगी की वजह से हुआ है।

 विद्युत जामवाल संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट (Adah Sharma Latest Photoshoot) इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो बुरे हालात में हैं. गंदी साड़ी पहने हुए सड़क पर सब्जी बेचते हुए दिख रही हैं. मालूम हो रहा है कि गरीबी की मार ने बुरी तरह से तोड़ दिया है. आपको बता दें कि उनकी ये फोटो अपकमिंग किसी फिल्म का सीन है, जिससे उनका लुक उन्होंने शेयर किया है.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब अदा ने ऐसी कोई तस्वीर पोस्ट की है। अदा अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। अदा के इंस्टाग्राम पर अगर आप नजर डालेंगे तो ऐसी बहुत सी अतरंगी तस्वीर आपको मिल जाएगी। एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों के साथ फनी कैप्शन्स के लिए भी मशहूर है।

 अपनी सब्जी बेचते हुए फोटो (Adah Sharma Photos) अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'सुना है सब्जी का भाव बढ़ गया है'. इसके आगे उन्होंने लिखा, 'फैशन मौज-मस्ती करने के बारे में है, इसलिए केवल वही लें जो आप गंभीरता से खाते हैं'.

अदा ने अपनी सब्जी बेचती हुई तस्वीर का कैप्शन भी फनी लिखा है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि 'सुना है सब्जी का भाव बढ़ गया है।'  इसके आगे उन्होंने लिखा, 'फैशन मौज-मस्ती करने के बारे में है, इसलिए केवल वही लें जो आप गंभीरता से खाते हैं।' वहीं, अदा ने दो और तस्वीरों को साथ में शेयर किया है जिसमें वो पत्ते से बने गॉउन में नजर आ रही हैं। फैंस को इनका ये लुक खूब भा रहा है।