विद्युत जामवाल की एक्ट्रेस
अदा शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फोटो में अदा बुरे
हालात में दिख रही हैं। फोटो ने लोगों का दिमाग घुमा कर रख दिया है। लोग सोच में
पड़ गए है कि आखिर अदा बदहाली के इस हालात में कैसी पहुंची। वहीं, एक्ट्रेस के
फैंस इस तस्वीर को देखकर बिल्कुल परेशान हो गए हैं। लेकिन जब आप सबको इस फोटो की
सच्चाई का पता चलेगा तो आप सबका दिमाग चकरा जाएगा। आइये जानते है अदा के तस्वीर की
सच्चाई।
फोटो में अदा गंदी साड़ी
पहने हुए सड़क पर सब्जी बेचती नजर आ रही है। फोटो देखकर ऐसा मामूल होता है गरीबी
ने अदा को बूरी तरह तोड़ दिया हो। फोटो में अदा की हालत देख आप उन्हें पहचान भी
नहीं पाएंगे। लेकिन हम आपको बता दें कि अदा की ये हालत की वजह इनकी अपकमिंग मूवी
है। जी हां, अदा ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ये लुक इंस्टा पर शेयर की बस फिर क्या देखते ही
देखते ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों को लगा एक्ट्रेस की ये हालत
आर्थिक तंगी की वजह से हुआ है।
वैसे ये पहली बार नहीं है
जब अदा ने ऐसी कोई तस्वीर पोस्ट की है। अदा अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए भी
जानी जाती हैं। अदा के इंस्टाग्राम पर अगर आप नजर डालेंगे तो ऐसी बहुत सी अतरंगी
तस्वीर आपको मिल जाएगी। एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों के साथ फनी कैप्शन्स के लिए भी
मशहूर है।
अदा ने अपनी सब्जी बेचती
हुई तस्वीर का कैप्शन भी फनी लिखा है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि 'सुना है सब्जी का
भाव बढ़ गया है।' इसके आगे उन्होंने लिखा, 'फैशन मौज-मस्ती
करने के बारे में है, इसलिए केवल वही लें जो आप गंभीरता से खाते हैं।' वहीं, अदा ने दो और
तस्वीरों को साथ में शेयर किया है जिसमें वो पत्ते से बने गॉउन में नजर आ रही हैं।
फैंस को इनका ये लुक खूब भा रहा है।