छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन अपने फैंस के लिए नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर हाज़िर हुआ रहता हैं। वही बिग बॉस के घर में आए दिन बवाल मचा हुआ दिखाई देता हैं। वही शो अब अपने फिनाले के करीब जाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। ऐसे में शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट फिनाले की रेस तक पहुंचने के लिए जी-जान से लगे हुए हैं। लेकिन इसी बीच अब एक खबर ऐसी सामने आ रही जिसमे कहा जा रहा है की बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट की किस्मत का ताला अब खुल चूका हैं।
दरअसल इस शो की हर एक हरकत पर फैंस ने नजरें बनाई हुई हैं, जिस वजह से ट्विटर पर बिग बॉस 16 और इसके कंटेस्टेंट्स की चर्चा लगातार हो रही है। शो में प्रियंका चाहर चौधरी भी नजर आ रही हैं और प्रियंका इस सीजन की मजबूत कंटेस्टेंट हैं। कई बार दावा किया गया है कि बिग बॉस और सलमान खान, प्रियंका को टारगेट करते हैं। फैंस सोशल मीडिया पर ये भी कह रहे हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस 16 की फाइनलिस्ट बनाने की तैयारी भी खूब जोरों से हो रही है। ट्विटर पर कुछ लोगों का कहना है कि प्रियंका टॉप 2 में पहुंचेंगी और ये मेकर्स की प्लानिंग के तहत भी हो सकता है।
प्रियंका चाहर चौधरी को टीवी सीरियल 'उडारियां' से फैंस के बीच पॉपुलैरिटी हासिल हुई और ये सीरियल कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था, जिसे रेटिंग भी अच्छी खासी मिली। इस सीरियल की वजह से कलर्स के फैंस प्रियंका के भी दीवाने हैं। वही फैंस अब ये भी कयास लगाते हुए दिख रहे हैं की प्रियंका पुरे हफ्ते घर में काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन वीकेंड के वार पर प्रियंका शांत पड़ जाती हैं।
ऐसा इसलिए होता है क्यों की वीकेंड के वार पर सलमान प्रियंका पर हावी होते हुए नजर आते हैं। जिस वजह से भी एक्ट्रेस काफी ज्यादा लाइमलाइट में आ जाती हैं। वही फैंस अब पिछले के सीजन से भी ये उम्मीद लगा रहे है की जिस तरह सलमान वीकेंड के वार पर रुबीना दिलैक पर हावी होते दिखे थे और वो कलर्स की फेस भी थी और इसी तरह मेकर्स एक्ट्रेस को बिग बॉस के सीजन में जीत दिलाई थी।
इसी वजह से फैंस अब बिग बॉस का ये सीजन भी देखकर यही कयास लगा रहे है की इस सीजन में मेकर्स प्रियंका के साथ ये गेम खेवल कर उन्हें फाइनलिस्ट की रेस तक पहुंचना चाहते हैं। इस वजह से उन्हें वीकेंड के वार पर भी हाईलाइट किया जाता हैं।