बॉलीवुड के दबंग खान आज सुपरस्टार हैं। सलमान की पहली फिल्म सनम बेवफा जो उस समय बहुत हिट हुई थी सलमान ने इस फिल्म में अपने नाम के साथ ही डेब्यू भी किया था। हालांकि फिल्म के बाद वह प्रेम, राहुल, समीर बन गए लेकिन सलमान की बहुत सी हीरोइनों को लोग भूल गए। वहीं बॉलीवुड में काफी ऐसे सितारे हैं जिन्होंने ऊंच्चाईयो तक जाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

अपनी जबरदस्त एक्टिंग और एक से एक हिट फिल्में देने और अपनी असल जिंदगी में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए। लेकिन वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई चेहरे ऐसे भी थे जिन्हें सफलता तो मिली लेकिन वह फिर भी अचानक फिल्मी दुनिया से दूर होते चले गए। और अपनी इस ग्लैमरस भारी लाइफ को बाए-बाए कहने में दो मिनट भी नहीं लगाए। उन्हीं कुछ ऐसी अभिनेत्रियों में से एक नाम चांदनी का भी है।

जो एक वक्त में सलमान जैसे सुपरस्टार के अपोजिट दिखी थी । लेकिन आज यह अभिनेत्री बॉलीवुड की दुनिया से बहुत दूर हो चुकी हैं। विशेष बात यह है कि बॉलीवुड के गलियारो को बाए-बाए कहने वाली चांदनी आज विदेशों में खूब सुर्खियो में बनी हुई है। चांदनी ने अखिरी बार बडे पर्दे पर 1996 में देखा गया था।

आप सभी ने सलमान की फिल्म सनम बेवफा शॉक से देखी ही होगी। और साथ ही फिल्म को पसंद भी किया होगा। फिल्म सनम बेवफा है चांदनी की पहली फिल्म थी जो हिट भी रही थी। चांदनी ने अपने फिल्मी कैरियर में ओर ज्यादा हिट फिल्मे नहीं दी वह उससे पहले ही फिल्मी दुनिया से दूर होती चली गई थी। सनम बेवफा से लेकर 1991 से 1996 तक कुछ 10 फिल्मों में चांदनी ने काम किया।
लेकिन कुछ ही वक्त बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविंदा कह दिया। हालांकि फिल्म के बाद वह प्रेम, राहुल, समीर बन गए लेकिन सलमान की बहुत सी हीरोइनों को लोग भूल गए। इसके बाद चांदनी ने शादी कर ली और वह विदेश जाकर बस गईं।
चांदनी दो बेटियों की मां उन्होंने अपनी बेटियों का नाम करिश्मा और करीना रखा है क्योंकि फिल्मों से उनका मोह खत्म नहीं हुआ था लेकिन किस्मत खराब थी। बड़े पर्दे पर चांदनी आखिरी बार 1996 में फिल्म ‘हाहाकार’ में नजर आई थीं। वह 1993 में रिलीज ‘1942: ए लव स्टोरी’ में भी चंदा के किरदार में थीं।

आपको बता दें कि चांदनी का बचपन से ही डांस का शॉक था। चांदनी पांच साल की उम्र से ही मॉर्डन क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ले रही थीं। फिल्मों में ज्यादा ध्यान न होने की वजह से चांदनी ने अपने डांस से ही आपने सपने को पूरा कर दिया। चांदनी आज के समय में डांस टीचर है वह ऑरलेंडो में इंस्टीट्यूट चलाती हैं । वह डांस सिखाने के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर कई डांस शोज भी करती रहती हैं।
