अभिनेता टाइगर श्रॉफ,तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की आगामी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का नया गाना मुंबई दिल्ली दी कुडिय़ां रिलीज हो गया है। ये एक डांस सॉन्ग है जिसमें अभिनेता टाइगर श्रॉफ,अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की बेहद शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

मुंबई दिल्ली दी कुडिय़ां गाना आज हुआ रिलीज़...
बता दें कि गाने में तीनों स्टार्स ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहें हैं। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'का ये नया गाना मुंबई दिल्ली दी कुडिय़ां जितना देखने में रंगीन और शानदार लग रहा है। असल में उतना खास है नहीं। वैसे जहां तक है ये गाना आपको इम्प्रेस करने में काफी हद तक फेल हो गया है।

अगर बात करें गाने की थीम की तो ये कुछ वैसे ही है जैसी वरुण धवन ,आलिया भट्ट और सिद्घार्थ मल्होत्रा के मशहूर डांस नंबर 'राधा तेरी चुनरी' की थी। लेकिन इस गाने की तुलना 'राधा तेरी चुनरी' गाने से करना बिल्कुल बेकार होगा। क्योंकि ना ही आपको गाने के बोल समझ आयेंगे और न ही डांस स्टेप्स।

पूरे गाने में डेब्यू करने वाली अभिनेत्रियां अनन्या और तारा को देखकर आप समझ नहीं पाएंगे कि ये क्या कर रही हैं। लेकिन टाइगर श्रॉफ का हमेशा की तरह इस बार भी आपको कूल अंदाज देखने को मिलेगा जो आपको खूब लुभाएगा।

गाने के सिली लिरिक्स
उदहारण के तौर पर इस गाने की ये लाइन 'दिल मैं भरा है ऐसे डिस्को, जैसे पानी प्यारा हो फिश को 'मानों रोशेश साराभाई की कविताओं की एक पंक्ति की तरह लगता है। लेकिन अब ये लाइने देखकर तो ऐसा लगता है कि वो ही बेहतर थे।
विशाल-शेखर की कम्पोजिशन में बने इस गाने को देव नेगी और विशाल ददलानी ने अपनी आवाज दी है। वहीं रेमो डिसूजा ने ये गाना कोरियोग्राफ किया है। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ये नया गाना आपको कुछ ही पल के लिए पसंद आएगा। लेकिन अगले ही पल आपको काफी ज्यादा बोरिंग भी लग सकता है।

कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। ट्रेलर को देखने के बाद आप खुद समझ ही गए होंगे इस बार टक्कर स्टूडेंट्स में नहीं बल्कि दो कॉलेजों में होने वाली है। आपको इस फिल्म में कॉलेज,लव स्टोरी,लव ट्रायंगल और कई सारे कम्पटीशन्स देखने को मिलने वाले हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म अगले महीने 10 मई को रिलीज होने जा रही है।

दोनों एक्ट्रेस को गाने में किस करते दिखें टाइगर श्रॉफ
इसके साथ ही गाने में टाइगर श्रॉफ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया दोनों को किस करते हुए दिखाई दिए।
2.
