BREAKING NEWS

'जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है' - पीएम मोदी◾बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : डीके शिवकुमार ◾प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की सीएम ममता बनर्जी ◾PM Modi ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक ◾सत्येंद्र जैन से मुलाकत कर दिल्ली सीएम ने तस्वीर ट्वीट कर की साझा, सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ◾सीएम योगी ने कहा- 'नया संसद भवन नए भारत की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है'◾दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच घमासान, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण पर लगाए आरोप◾कर्नाटक के सीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश ◾दिल्ली पुलिस ने गाय रक्षक समूह की सहायता से गोमांस को ले जाने के संदेह में एक आरोपी लिया हिरासत में ◾नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च किया गया, जानिए क्या है खास◾संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक काला दिन है - केसी वेणुगोपाल◾सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक ने पद छोड़ा, विरोध प्रदर्शन होते हुए चौथा सप्ताह लगा◾संसद के नए उद्घाटन के विरोध में पटना में जदयू नेता भूख हड़ताल पर बैठे ◾Hate Speech Case: एक बार फिर बढ़ सकती है आजम खान की मुश्किलें, HC में अपील की तैयारी में सरकार ◾वीर सावरकर का बलिदान, साहस आज भी भारतीयों को प्रेरित करता है - पीएम मोदी◾ Wrestlers Protest: नई संसद जाने के लिए बैरिकेड तोड़ रहे पहलवान, पुलिस ने हिरासत में लिया, बजरंग पुनिया ने कहा- 'हमें गोली मार दो'◾Uttar Pradesh: गोरखपुर में दो महिलाओं पर दिन दहाड़े हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरी की हालात गंभीर ◾महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं' ◾नए सांसद भवन के उद्घाटन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कसा तंज◾'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, इस शो ने सबको एक साथ लाने का काम किया ◾

रोशेश साराभाई स्टाइल कविता से प्रेरित है 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ये नया गाना,'दिल्ली-मुंबई की कुड़ियां...

अभिनेता टाइगर श्रॉफ,तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की आगामी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का नया गाना मुंबई दिल्ली दी कुडिय़ां रिलीज हो गया है। ये एक डांस सॉन्ग है जिसमें अभिनेता टाइगर श्रॉफ,अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की बेहद शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

\"\"

 मुंबई दिल्ली दी कुडिय़ां गाना आज हुआ रिलीज़...

बता दें कि गाने में तीनों स्टार्स ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहें हैं। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'का ये नया गाना मुंबई दिल्ली दी कुडिय़ां जितना देखने में रंगीन और शानदार लग रहा है। असल में उतना खास है नहीं। वैसे जहां तक है ये गाना आपको इम्प्रेस करने में काफी हद तक फेल हो गया है।

\"\"

अगर बात करें गाने की थीम की तो ये कुछ वैसे ही है जैसी वरुण धवन ,आलिया भट्ट और सिद्घार्थ मल्होत्रा के मशहूर डांस नंबर 'राधा तेरी चुनरी' की थी। लेकिन इस गाने की तुलना 'राधा तेरी चुनरी' गाने से करना बिल्कुल बेकार होगा। क्योंकि ना ही आपको गाने के बोल समझ आयेंगे और न ही डांस स्टेप्स।

\"\"

पूरे गाने में डेब्यू करने वाली अभिनेत्रियां अनन्या और तारा को देखकर आप समझ नहीं पाएंगे कि ये क्या कर रही हैं। लेकिन टाइगर श्रॉफ का हमेशा की तरह इस बार भी आपको कूल अंदाज देखने को मिलेगा जो आपको खूब लुभाएगा।

\"\"

गाने के सिली लिरिक्स

उदहारण के तौर पर इस गाने की ये लाइन 'दिल मैं भरा है ऐसे डिस्को, जैसे पानी प्यारा हो फिश को 'मानों रोशेश साराभाई की कविताओं की एक पंक्ति की तरह लगता है। लेकिन अब ये लाइने देखकर तो ऐसा लगता है कि वो ही बेहतर थे। \"\"

विशाल-शेखर की कम्पोजिशन में बने इस गाने को देव नेगी और विशाल ददलानी ने अपनी आवाज दी है। वहीं रेमो डिसूजा ने ये गाना कोरियोग्राफ किया है। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ये नया गाना आपको कुछ ही पल के लिए पसंद आएगा। लेकिन अगले ही पल आपको काफी ज्यादा बोरिंग भी लग सकता है।

\"\"  

कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। ट्रेलर को देखने के बाद आप खुद समझ ही गए होंगे इस बार टक्कर स्टूडेंट्स में नहीं बल्कि दो कॉलेजों में होने वाली है। आपको इस फिल्म में कॉलेज,लव स्टोरी,लव ट्रायंगल और कई सारे कम्पटीशन्स देखने को मिलने वाले हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म अगले महीने 10 मई को रिलीज होने जा रही है।

\"\"

दोनों एक्ट्रेस को गाने में किस करते दिखें टाइगर श्रॉफ

इसके साथ ही गाने में टाइगर श्रॉफ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया दोनों को किस करते हुए दिखाई दिए। \"\"

2.

\"\"  

यहाँ देखिये ये गाना...