बिग बॉस 16 से टीना दत्ता लंबी जर्नी के बाद निकल चुकी है। अब टीना दत्ता शो से बाहर आकर काफी खुश है। शालीन भनोट के साथ लव हेट स्टोरी में टीना ने खूब सुर्खियां बटोरी, पर यह सुर्खिया अभी रुकी नहीं है। टीना दत्ता ने शो से बाहर आकर शालीन भनोट के पास्ट लाइफ का जिक्र कर उनपर निशाना साधा है।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान टीना ने बताया शालीन बहुत एग्रेसिव है, उन्होंने उनके साथ रिश्ता खत्म कर दिया। टीना कहती है मैं बिग बॉस में शालीन से मिली थी, मैं उन्हे पहले से नही जानती थी। जब मैंने उनके साथ समय बिताना शुरू किया तब मुझे पता चला वो बहुत गुस्से वाले शक्स है। टीना आगे कहती है काफी बार ऐसा भी हुआ है उन्होंने मेरे ऊपर चीजे फेंक कर तोड़ी है।
टीना आगे कहती है शालीन मेरे एक अच्छे दोस्त है साथ ही वो एक अच्छे इंसान भी है। समय के साथ मुझे एहसास हुआ मैं एक इसे इंसान के साथ नही रह सकती और इसे एग्रेसिव इंसान के साथ दोस्ती भी नही रख सकती।
अगर शुरुवात में यह हालात है तो रिलेशनशिप में आगे क्या होगा? वो अच्छे इंसान की तुलना में अच्छे एक्टर है। मेरा मेरे लिए स्टैंड लेने के बाद शालीन की असलियत भी सामने आई, आगे जर्नी ने भी लोगों को बाकी चीजों का पता चलेगा। शालीन की एक्स वाइफ दलजीत कौर ने भी उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।