BREAKING NEWS

आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾पश्चिम बंगाल टीचर घोटाला: CBI की जांच टीम के प्रमुख अधिकारी ने की रिटायरमेंट की मांग◾

स्वरा भास्कर के कोविड पॉजिटिव होने पर ट्रोलर्स कर रहे थे उनके निधन की कामना, एक्ट्रेस ने यूं सिखाया सबक

स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से ट्रोल किया जाता है। स्वरा भी बेबाकी से इन ट्रोलर्स को सबक सिखाती भी नजर आती हैं। स्वरा ने एक दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उनको और उनके परिवार को कोरोना हो गया है। वो आइसोलेशन में हैं। उनके इस पोस्ट पर ट्रोलर्स ने उन्हें भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए।

 एक्ट्रेस ने हर बार की तरह इस बार भी इन ट्रोलर्स से डरे बिना इन्हें करारा जवाब देती नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ही इन ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है। 

 

स्वरा भास्कर ने पोस्ट कर खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस चिंता जाहिर करते हुए उनकी बेहतरी की कामना करते देखे जा रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ने स्वरा के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद उनकी मौत की कामना करनी शुरू कर दी है। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस अपने जवाब से सबकी बोलती बंद करती नजर आई हैं।

स्वरा भास्कर के कोविड पॉजिटिव निकलने की जानकारी मिलने पर एक यूजर ने लिखा,'अडवांस में रेस्ट इन पीस'। दूसरे ने लिखा,'सबसे अच्छी खबर जो मैंने 2022 में सुनी है।' ऐसे ही बाकी ट्रोलर्स ने भी नेगेटिव कमेंट करते हुए स्वरा भास्कर के खिलाफ अपनी नफरत जाहिर की है। हालांकि, ऐसे कमेंट्स देख एक्ट्रेस को धक्का लगा है और उन्होंने ट्वीट कर सबकी बोलती बंद कर दी है। 

स्वरा ने लिखा है,'तो मेरे मौत की कामना करने वाले सभी नफरती चिंटुओं और ट्रोल्स...दोस्तों अपनी भावनाएं काबू में रखो...मुझे कुछ हो गया तो आपकी रोजी रोटी छिन जाएगी... घर कैसे चलेगा?' बताते चलें कि स्वरा भास्कर ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर ये साफ किया है कि वो और उनका परिवार कोरोना संक्रमित है। कुछ दिन पहले ही सभी को सर दर्द और बुखार जैसे लक्षण महसूस हुए जिसके बाद सबने कोरोना टेस्ट कराया और जब रिपोर्ट आई तो पता चला की उनके साथ परिवार भी इस महामारी की चपेट में आ चुका है। स्वरा ने फैंस से सुरक्षित रहने और मास्क लगाने की अपील की है।

स्वरा ने अपने पोस्ट में लिखा था,'हेलो कोविड, अभी मुझे अपना आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिला और मैं कोविड पॉजिटिव हूं। खुद को क्वारंटीन में आइसोलेट कर लिया है। बुखार, सर दर्द और स्वाद गायब होने जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं। डबल वैक्सीन मैंने ली है तो उम्मीद है सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। परिवार वालों के लिए आभारी हूं और घर पर ही हूं। आप लोग भी सुरक्षित रहें।'