बीती रात से टीवी जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। टीवी इंडस्ट्री के यंग एक्टर कुशल पंजाबी का निधन हो गया है। उन्होंने 37 की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि कुशाल ने सुसाइड किया है। जी हां मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर कुशाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बीती रात घर पर कुशाल का शव लटका मिला है। बता दें कि पुलिस ने समय पर पहुंच कर सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया है। मगर अपने सुसाइड नोट में मौत के लिए उन्होंने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। आज दोपहर 1 बजे कुशल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कुशाल पंजाबी के अचानक निधन से टेलीविजन इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक की लहर छाई हुई है। एक्टर के करीबी दोस्त और अभिनेता करणवीर बोहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उनकी मौत की जानकारी दी है। करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने दोस्त को याद किया है।
करणवीर बोहरा ने कुशल पंजाबी की फोटोज शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा है,उन्होंने कैप्शन में लिखा तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे चौंका दिया है। अब तक भी मैं इस बात को नहीं मान पा रहा हूं। मुझे पता है तुम जहां भी होंगे खुश होंगे। जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उससे मुझे कई तरह से प्रेरित किया। लेकिन मुझे क्या पता था।
करणवीर आगे लिखते हैं कि 'तुम्हारी डांसिंग, फिटनेस, ऑफ-रोड बाइकिंग, एक पिता की जिम्मेदारी और इन सबसे ऊपर, तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा, तुम्हारा खुशमिजाज स्वभाव, तुम्हारी गर्मजोशी, जो बहुत सरल थी। मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं।
कुशाल की पत्नी और बेटा भी है
कुशाल पंजाबी सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने साल नवंबर 2015 में यूरोपियन गर्लफ्रेंड एंडे्र डोल्हेन से शादी की थी। उनकी शादी गोवा में उनके कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। जिसका जन्म साल 2016 में हुआ। कुशाल पंजाबी ने दो दिन पहले अपने बेटे के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर भी शेयर की थी।
कुशाल पंजाबी को टीवी सीरियल इश्क में मरजावां में डैनी के रोल से काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली। इसके अलावा उन्हें फियर फैक्टर,आसमान से आगे,एक से बढ़कर एक,जोर का झटका,सीआईडी,हम तुम जैसे छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले शोज में दिखाई दिए।
वहीं फिल्मों की बात करें तो कुशाल पंजाबी ए जेंटलमैन,लक्ष्य,काल,धन धनाधन गोल जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।