टीवी की दुनिया से रिएलिटी शो और वेब सीरीज तक का सफऱ तय करने वाली हिना खान के चाहने वालों की कमी नहीं है । स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलता है' से हिना ने घर घर में अपनी पहचान बनाई । इसके बाद रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' और 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भी हिना नजर आई थी । बहुत कम समय में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अपने अब तक के करियर में हिना ने जिस भी किरदार को निभाया , उसमें अपनी जान डाल दी । हिना खान के काम को तो लोग खूब पसंद करते ही है , लेकिन इसके साथ हिना के सिजलिंग अंदाज के लिए भी उनकी जमकर वाहवाही होती है ।
हिना खान ने एक्टिंग के जरिए लोगों का जितना प्यार पाया , उतना ही अपने सिजलिंग और हॉट लुक्स से भी लोगों का दिल जीतती आ रही है । हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है । हाल ही में हिना ने एक फोटोशूट कराया है जो काफी वायरल हो रहा है । हिना अक्सर अपने बोल्ड लुक वाली तस्वीरें शेयर करती है , लेकिन इस बार हिना की जो लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है , उनमें हिना का देसी अंदाज लोगों को देखने को मिल रहा है ।
हिना का लेटेस्ट लुक उनके फैंस के बीच चर्चा में बना है । हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपना ट्रेडिशनल लुक शेयर करते हुए पोस्ट किया है। इस पोस्ट में हिना ने कैप्शन में लिखा, 'हैलो मंडे' । तस्वीरों में हिना पिंक कलर का आउटफिट पहने हुए है। बालों में गजरा , कानों में बड़े बड़े झुमके ,हाथों में प्यारी सी अंगूठी और लाइट मेकअप में हिना बला की खूबसूरत लग रही है । हिना की ये कातिलाना अदाएं लोगों के दिलों पर कहर ढा रही है ।
हिना खान पर चढ़ा यह देसी रंग फैंस भी काफी पसंद कर रहे है । हिना अपने पिंक आउटफिट को कैरी किए हुए एक से बढ़कर एक पोज कर रही है। इस ट्रेडिशनल लुक में हिना की खूबसूरती से लोगों की नजरें नहीं हट रही है । हिना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और जो भी इन तस्वीरों को देख रहा है , वो हिना की खूबसरती की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है ।
हिना के वर्क फ्रंट पर नजर डाले , तो फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' को लेकर हिना चर्चा में बनी हुई है । इस फिल्म के पोस्टर लॉन्च के लिए हिना खान ने कान्स में भी शिरकत की थी। हिना का कांस में शिरकत करना टीवी इंडस्ट्री समेत पूरी दुनिया के लिए गर्व की बात है ।