शिवांगी जोशी टीवी
की दुनिया की जाना माना नाम है । शो 'ये
रिश्ता क्या कहलाता है' से शिवांगी ने घर घर में लोगों के दिलों में एक खास जगह
बनाई । इस शो से शिवांगी ने सफलता की नई उंचाइयां चढ़ी । शिवांगी जोशी ने इस शो में अपनी कमाल के काम से लोगों के दिल
जीते । हाल ही में शिवांगी 'खतरों के खिलाड़ी 12' खतरनाक स्टंट करते नजर आ रही है । इसी के साथ हाल ही में शिवांगी ने लोगों के बीच खुद को लेकर एक शॉकिंग खुलासा
किया है ।
शिवांगी जोशी 'खतरों
के खिलाड़ी 12' में एक से बढ़कर स्टंट करती नजर आ रही है । वहीं हाल ही में शिवांगी ने एक चौंकाने वाली
बात का खुलासा किया है । शिवांगी ने हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि वो सालों पहले बॉडी
शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं। शिवांगी ने बताया है सीनियर एक्टर्स उनके फेस
का मजाक बनाया करते थे ।
एक मीडिया
इंटरव्यू में शिवांगी ने बताया कि सीरियल की शूटिंग करते समय उन्हें दौरान उनको काफी
कुछ सहना पड़ा था। उनके सीनियर्स उनकी बॉडी शेमिंग करते थे । उन्हें तो यहां तक
सुनना पड़ा कि न जाने कहां से आ जाते हैं। सिर्फ शक्ल देखकर शो के मेकर्स इन्हें
ले आते है । एक्टिंग तो इनको आती ही नहीं है। इनि सब बातों को सुनकर शिवांगी जोशी
अपनी वैनिटी वैन में जमकर रो भी चुकी है ।