छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री उर्फी जावेद पिछले दिनों 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनने के बाद अब जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उर्फी अब किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। वहीं एक्ट्रेस अपने अनोखे फैशन सेंस को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। ऐसे में कई बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। लेकिन उर्फी जावेद को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। तभी वो अक्सर अपना बोल्ड अवतार फ्लॉन्ट करने से चूकतीं नहीं हैं।
उर्फी भले ही 'बिग बॉस ओटीटी' में केवल एक हफ्ते ही टिक पाई हों, लेकिन आखिर उन्होंने वो पहचान हासिल कर ली जिसके लिए उर्फी ने शो में एंट्री ली थी। हाल ही में एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने लेटेस्ट फोटोशूट के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल हमेशा बोल्ड एंड हॉट लुक में नजर आने वाली उर्फी इस बार ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं।
हाल ही में उर्फी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में 'Cindrellaaaaaaa' लिखा है। फोटो में वो बिकिनी, मोनोकिनी या बोल्ड ड्रेस में नहीं बल्की साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं उन्हें साड़ी में देखकर फैंस भी हैरान हो गए हैं। इस बीच उर्फी ने एक साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी अदाएं कमाल की हैं।
वैसे ट्रेडिशनल लुक में भी उर्फी बेहद प्यारी लग रही हैं। इस दौरान वह प्रिंटेड व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं, इसके साथ एक्ट्रेस ने रेड डीप नेक ब्लाउज कैरी किया हुआ है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ उर्फी ने लुक को कंप्लीट किया है।
वहीं, अब उर्फी का ये खास अंदाज सोशल मीडिया पर ताबतोड़ वायरल हो रहा है। फोटोज देख लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि उर्फी जावेद को पिछली बार 'बिग बॉस ओटीटी' में देखा गया था। बता दें कि इसके अलावा उर्फी को 'बड़े भईया की दुल्हन', 'बेपनहा', और 'ऐ मेरे हमसफर' जैसे कई अन्य टीवी शोज में भी देखा जा चुका है।