BREAKING NEWS

शशि थरूर बोले- राहुल का अयोग्य ठहराया जाना भाजपा के लिए आत्मघाती गोल◾राहुल के समर्थन में उतरे प्रशांत किशोर, बोले- केंद्र को दिखाना चाहिए था बड़ा दिल◾किरेन रीजीजू बोले, सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद का मतलब टकराव नहीं◾अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- 'फ्री बिजली बंद करने की साजिश रच रहे LG' ◾कांग्रेस ने CPI(M) पर केरल में 'दोहरा एजेंडा' रखने का आरोप लगाया◾राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात ◾राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपना काम करता रहूंगा◾विपक्षी दल गरीब और ग्रामीण बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनते नहीं देखना चाहते : PM मोदी◾मनी लॉन्ड्रिंग केस : सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 अप्रैल तक टली◾अलर्ट! भारत में कोविड के 1590 नए मामले हुए दर्ज, छह की मौत ◾लालू यादव की बेटी मीसा भारती धन शोधन मामले में ED के समक्ष पेश हुईं◾Amit Shah ने कहा- 'मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में अफ्सपा के तहत ‘अशांत क्षेत्रों’ को कम करने का लिया निर्णय'◾‘लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं, डरूंगा नहीं’, संसद सदस्यता रद्द होने पर बोले राहुल गांधी ◾CM योगी ने कहा- 'अब यूपी की पहचान माफियाओं से नहीं, महोत्सव से है'◾बीजेपी ने योगी सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए 2024 चुनाव की तैयारी शुरु की ◾विंडसर फ्रेमवर्क समझौता यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ के बीच हुई◾ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे ससुरालवाले, 'महिला ने प्रशासन से मांगी मदत' ◾राहुल पर ‘बेतुके आरोप' लगाकर हमारी समझ का अपमान कर रही है भाजपा: कपिल सिब्बल◾Bageshwar Dham- धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजस्थान में दूसरी FIR दर्ज क्यों हुई◾ CRPF के 84वें स्थापना दिवस पर अमित शाह का संबोधन, बोले- 'नक्सलियों का खात्मा CRPF की बदौलत' ◾

Bigg Boss फेम Abdu Rozik संग बाते करती दिखीं Urfi Javed, नेटिजन्स ने उड़ाया जमकर मजाक

बिग बॉस 16 के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक अपने डाउन टू अर्थ नेचर, टैलेंट की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां वह फिलहाल शो से आउट हो चुके है मगर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच अब्दू रोजिक का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

अब्दू रोजिक का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसमें उनके साथ इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद हमेशा ही अपने बोल्ड और अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। ऐसे में उर्फी और अब्दू के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो के सामने आते ही एक बार फिर नेटिजन्स एक्टिव हो गए है और वायरल क्लिप पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

उर्फी और अब्दू रोजिक का ये थ्रोबैक वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक इंवेट का जहां पर उर्फी और अब्दू की मुलाकात हुई थी। वीडियो में उर्फी ब्लैक कलर की साड़ी पहने अब्दू  के बगल में बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उर्फी जावेद और बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उर्फी को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अब्दू से मजाक कर रही हैं।

ऐसे में उर्फी और अब्दू को साथ बात करता देख सोशल मीडिया यूजर्स ने स्टार्स के बीच की बातचीत का अपना ही वर्जन निकाल दिया है। खासकर नेटिजन्स  वायरल वीडियो को लेकर उर्फी जावेद का मजाक बना रहे हैं। इस वीडियो को एक फैन पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिस पर यूजर्स खूब सारे मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं।

वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, 'वो बोल रही है कपड़े क्यों पहनते हो।’ दूसरे यूजर ने कहा, 'वो अपने ड्रेसिंग सेंस के बारे में पूछ रही है कि क्या अब्दू के देश में इसकी इजाजत है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'उर्फी को अब्दू के छोटे कपड़े चाहिए होंगे शायद, मांग रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब्दू तुम्हें इस औरत से नहीं मिलना चाहिए था।'

बता दें कि 4 मिलिनय वाले ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह अपने एक-से-एक पोस्ट शेयर करती हैं और लोगों की आलोचना का शिकार हो जाती हैं। मगर उर्फी अपने अजीबों-गरीब कपड़ों के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। जब भी कोई उर्फी के कपड़ों को लेकर कॉमेंट करता है तो वह उसे मुंहतोड़ जवाब देने से भी पीछे नहीं हटती हैं।