बिग बॉस 16 के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक अपने डाउन टू अर्थ नेचर, टैलेंट की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां वह फिलहाल शो से आउट हो चुके है मगर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच अब्दू रोजिक का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
अब्दू रोजिक का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसमें उनके साथ इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद हमेशा ही अपने बोल्ड और अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। ऐसे में उर्फी और अब्दू के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो के सामने आते ही एक बार फिर नेटिजन्स एक्टिव हो गए है और वायरल क्लिप पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
उर्फी और अब्दू रोजिक का ये थ्रोबैक वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक इंवेट का जहां पर उर्फी और अब्दू की मुलाकात हुई थी। वीडियो में उर्फी ब्लैक कलर की साड़ी पहने अब्दू के बगल में बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उर्फी जावेद और बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उर्फी को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अब्दू से मजाक कर रही हैं।
ऐसे में उर्फी और अब्दू को साथ बात करता देख सोशल मीडिया यूजर्स ने स्टार्स के बीच की बातचीत का अपना ही वर्जन निकाल दिया है। खासकर नेटिजन्स वायरल वीडियो को लेकर उर्फी जावेद का मजाक बना रहे हैं। इस वीडियो को एक फैन पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिस पर यूजर्स खूब सारे मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं।
वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, 'वो बोल रही है कपड़े क्यों पहनते हो।’ दूसरे यूजर ने कहा, 'वो अपने ड्रेसिंग सेंस के बारे में पूछ रही है कि क्या अब्दू के देश में इसकी इजाजत है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'उर्फी को अब्दू के छोटे कपड़े चाहिए होंगे शायद, मांग रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब्दू तुम्हें इस औरत से नहीं मिलना चाहिए था।'
बता दें कि 4 मिलिनय वाले ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह अपने एक-से-एक पोस्ट शेयर करती हैं और लोगों की आलोचना का शिकार हो जाती हैं। मगर उर्फी अपने अजीबों-गरीब कपड़ों के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। जब भी कोई उर्फी के कपड़ों को लेकर कॉमेंट करता है तो वह उसे मुंहतोड़ जवाब देने से भी पीछे नहीं हटती हैं।