BREAKING NEWS

नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन , PM मोदी ने दी बधाई ◾केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

ये फेमस टेनिस स्टार थी Bhediya स्टार वरुण धवन की क्रश, एक्टर ने सुनाया पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर भेड़िया जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में फिल्म की स्टार कास्ट जमकर मूवी का प्रमोशन कर रहे हैं। वरुण और कृति अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए अतरंगी तरीकों से फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। ट्रेलर ने भेड़िया को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।

इसी बीच वरुण धवन ने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में एक ऐसी घटना का खुलासा किया है जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान हो जाएंगे। एक्टर ने पहली बार अपनी क्रश के नाम का खुलासा किया जो कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक फेमस टेनिस स्टार है। इतना ही नहीं वरुण ने अपनी क्रश से मुलाकात का मजेदार किस्सा भी बताया।

दरअसल, अपनी आगामी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के लिए अभिनेता वरुण धवन हाल ही में यूएई गए थे। जहां उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पहली सैलरी और क्रश को लेकर खुलासा किया। वरुण ने बताया कि वो टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को बहुत पसंद करते थे। हालांकि, सानिया के साथ उनकी पहली मुलाकात बहुत अच्छी नहीं रही।

इसी के साथ वरुण ने सानिया संग अपनी पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि उनकी सानिया से पहली मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी और उस दौरान वे बहुत नर्वस थे। सानिया से एक्टर की पहली मुलाकात पर ही उन्हें उनकी मम्मी से डांट पड़ गई थी लेकिन फिर सानिया ने ही उन्हें बचाया था।

I was fortunate to have progressive parents: Sania Mirza on taking up  tennis aged six - India Today

वरुण ने बताया कि "एक बार सानिया ने मुझसे सेब मांगा और जब मैं सेब लेकर लौटा तो सानिया की माँ ने मुझे रोका और पूछा कि मैं कहाँ जा रहा हूँ? मैंने जवाब दिया, 'ये सेब सानिया के लिए हैं'। मैंने उन्हें मैडम नहीं कहा था क्योंकि मुझे उस पर भारी क्रश था। मेरी बात सुनने के बाद सानिया की मां ने मुझे डांटते हुए कहा, यह सेब किसने लाने के लिए कहा, सानिया सेब नहीं खाती है।

अभिनेता ने आगे कहा, इससे पहले कि बात और बिगड़ती, सौभाग्य से वहां सानिया आ पहुंची। उन्होंने सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए बात को रफा दफा कर दिया। वहीं जब वरुण ने उनकी फर्स्ट सैलरी को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने बताया कि उन्हें विज्ञापन की शूटिंग के लिए सिर्फ 5000 हजार रुपये मिले थे।