वरुण धवन पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर काफी चर्चे में हैं। एक्टर अभी से फिल्म के प्रमोशन में लग गए है। पिछले महीने फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया था। दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया। हाल ही में वरुण धवन एक मीडिया हाउस के इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में वरुण ने अपनी फिल्म के साथ-साथ कोविड के बाद की जिंदगी और अपने ड्राइवर के मौत पर भी बात की। इस दौरान एक्टर काफी इमोशनल भी नजर आए। वहीं , एक्टर ने इस इवेंट में ये भी बताया कि वो कोविड के बाद एक गंभीर बिमारी से जूझ रहे थे।
अपने एनर्जी, डांस मूव्स और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले वरुण धवन ने एक इवेंट में अपनी हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि वरुण धवन हाल ही में एक मीडिया हाउस के इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान एक्टर बहुत से मुद्दों पर बात की। इस इवेंट में वरुण ने बताया कि कोविड ने उनकी लाइफ को बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया। एक्टर ने इस पर बात करते हुए कहा कि कोविड के बाद हम सब वापस अपनी दौड़ भरी जिंदगी में वापस आ गए लेकिन यहां कितने लोग कह सकते हैं कि वे बदल गए हैं?
वरुण धवन ने इवेंट में कहा कि, कोविड के बाद जैसे ही हमने दरवाजे खोले, क्या आपको नहीं लगता कि हम उसी चूहे की दौड़ में वापस चले गए? यहां कितने लोग कह सकते हैं कि वे बदल गए हैं? मैं लोगों को और भी कठिन काम करते हुए देखता हूं! वास्तव में, मैंने अपनी फिल्म जुगजग जियो के लिए इतना मेहनत करने लगा कि , ऐसा लगा जैसे मैं चुनाव लड़ रहा हूं। मुझे नहीं पता कि क्यों, लेकिन मैंने खुद पर बहुत दबाव डाला।
इस दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि वो वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की एक बीमारी से जूझ रहे थे। वरुण ने बताया कि "हाल ही में, मैं बस रुक गया था। मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या हो गया है। मुझे पास वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की बीमारी हो गई थी, जिसमेे आपका संतुलन बंद हो जाता है। लेकिन मैंने खुद को इससे उबारने के लिए काफी मेहनत की। हम सिर्फ इस दौड़ में भाग रहे हैं, कोई नहीं पूछ रहा है कि क्यों। मुझे लगता है कि एक बड़ा उद्देश्य है (क्यों) हम सभी यहां हैं। मैं अपना ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद है कि लोग उन्हें ढूंढ लेंगे।
आपको बता दें कि वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन एक डिसार्डर है जो किसी व्यक्ति के संतुलन को प्रभावित करता है जो तब होता है जब आपके संतुलन प्रणाली का आंतरिक कान हिस्सा ठीक से काम करने में विफल रहता है। इसके साथ ही वरुण धवन अपने ड्राइवर मनोज साहू के मौत पर भी बता करते हुए दिखे। एक्टर अपने ड्राइवर को याद करके स्टेज पर रोते हुए भी नजर आए।
वरुण ने कहा कि, मनोज की मौत मेरी आंखों के सामने हुई थी। कोविड के बाद वो रिकवर हुआ, फिर उसे हार्ट अटैक आया और वो चल बसा। एक्टर ने आगे कहा कि, ''मनोज की मौत ने मुझे बहुत परेशान किया। हर किसी ने मूव ऑन करने की सलाह दी। मैं सोचता था कैसे मैं मूव ऑन करूं? वो शख्स मेरे साथ 26 साल रहा। मैं आज जो हूं उसकी वजह से हूं मनोज के बारे में बात करने में मुझे लंबा समय लगा। अभी भी मैं इससे डील कर रहा हूं। ''
बता दें कि वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म का पहला सांग आउट हो चुका है। जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया। वहीं, इस गाने में श्रद्धा कपूर भी दिखाई दी।