बी टाउन में आने
वाले समय में कई स्टारकिड्स की एंट्री फिल्मी दुनिया में होने जा रही है। बात करें
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की, तो वो जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। इस फिल्म से जान्हवी कपूर की बहन खुशी
कपूर और शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। अब इसी
बीच खबर आ रही है कि अगस्त्य नंदा के
हाथों एक और बड़ी फिल्म आ गई है और इसके लिए उन्होंने एक सुपरस्टार को रिप्लेस
किया है।
अगस्त्य नंदा का
नाम एक बार फिर से सुर्खियों में छाया हुआ है। हाल ही में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र
के 87वें जन्मदिन के मौके पर
उनकी अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' की अनाउंसमेंट हो गई है जिसमें अगस्त्य नंदा एक
अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले है। पहले की फिल्मों में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र
की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया और अब अगस्त्य को धर्मेंद्र के साथ काम करने
का मौका मिलने जा रहा है, जो उनके लिए एक बड़ी बात होने वाली है।
धर्मेंद्र के साथ
स्क्रीन शेयर करने के साथ ही अगस्त्य नंदा के इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन
को रिप्लेस करने की खबरें आ रही है। दरअसस, कुछ दिनों पहले तक वरुण धवन इस फिल्म
के सिलसिले में लोगों से मिलते नजर आ रहे थे, लेकिन अब अचानक अगस्त्य का नाम फिल्म
से जुड़ने के बाद माना जा रहा है कि अगस्त्य ने वरुण को इस फिल्म में रिप्लेस कर
दिया है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, इस फिल्म में अगस्त्य को वहीं रोल
दिया गया है जो इससे पहले वरुण को दिया गया था।
बता दें कि फिल्म ‘इक्कीस’ श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही है जिनके साथ पहले भी वरुण धवन फिल्म 'बदलापुर' मॆं काम कर चुके है। ऐसे में अचानक से वरूण धवन को इस फिल्म से क्यों रिप्लेस कर दिया गया इसके पीछे के कारण का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। साथ ही वरुण धवन का भी इस पर कोई रिएक्शन अब तक सामने नहीं आया है। बता दें कि फिल्म 'इक्कीस' की कहानी परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से प्रेरित है। ये फिल्म श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं। साथ ही फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीदें है।