सोशल मीडिया ने फैंस और एक्टर्स के बीच की दूरी को कम करने का काम किया है। इसके जरिए अब फैंस अपने पसंदीदा स्टार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान पाते हैं और स्टार्स भी अपने फैंस से रूबरू हो पाते हैं। हालांकि सोशल मीडिया के जितने फायदे है उतने ही इसके नुकसान भी है। सोशल मीडिया के जरिए लोग एक्टर्स के करीब आ रहे है, वहीं कुछ लोग इसका यूज एक्टर्स को ट्रोल करने के लिए भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया का सबसे बड़ा नुकसान ट्रोलिंग है। आए दिन स्टार्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होते दिखाई पड़ते हैं। वैसे तो ज्यादातर सेलेब्स इन ट्रोलर्स को इग्नोर ही करते है मगर जब बात हद से ज्यादा बढ़ जाती है तो एक्टर्स ट्रोलर्स की बोलती बंद करने में भी पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में वरुण धवन ने भी एक ट्रोल को करारा जवाब दिया है।
खास बात ये है कि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को नहीं बल्कि फेमस साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को ट्रोल किया जा रहा था। ऐसे में वरुण धवन एक्ट्रे के सपोर्ट में आए है और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल को मुंह तोड़ जवाब दिया है जिसे लेकर एक्टर की चर्चा में आए गए हैं। साउथ एक्ट्रेस के सपोर्ट में आने पर फैंस वरुण की खूब सराहना कर रहे हैं।
इस पर वरुण धवन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्टर ने समांथा का समर्थन करते हुए उस ट्रोल को जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'आप किसी भी चीज के बारे में बुरा महसूस नहीं करते हैं। तुम्हें बस लोगों को गिराकर अपनी ओर सबका ध्यान खींचना आता है। बेटा... आपके लिए खराब लग रहा है। ग्लो तो इंस्टाग्राम फिल्टर्स में भी मौजूद है। अभी सैम से मुलाकात हुई, मेरा यकीन मानो वह काफी ग्लोइंग हैं।'
U don’t feel bad abt anything u just care about clickbait feel bad for u son. Also glow is avaliable in instagram filters. Jsut meet Sam trust me she was glowing . 🙏 https://t.co/JRslCKYJpP
— VarunDhawan (@Varun_dvn) January 10, 2023
बता दें कि हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु को उनके चेहरे के ग्लो के लिए ट्विटर पर ट्रोल किया गया था। एक पोस्टर शेयर कर इसमें लिखा गया कि अपनी ऑटोइम्यून बीमारी मायोजिटिस के कारण सामंथा ने अपने चेहरे का सारा आकर्षण खो दिया है। यूजर ने लिखा, 'सामंथा के लिए बुरा लगता है। उन्होंने अपना सारा आकर्षण और ग्लो खो दिया है। जब सभी ने सोचा कि सामंथा तलाक से मजबूती से बाहर आ गई हैं और उनका करियर नई ऊंचाइयों पर जा रहा है, तभी मायोजिटिस ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है। इसने उन्हें फिर से कमजोर बना दिया है।'