बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इस इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे कर लिए है। अपने 10 साल के फिल्मी करियर में वरुण धवन को कई बेहतरीन फिल्मों में काम करते हुए देखा जा चुका है लेकिन आज इस खास मौके पर वरूण की मच अवेटेड फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे है। ट्रेलर काफी जबरजस्त है लेकिन अब वरुण धवन की इस फिल्म की तुलना कई ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्मों से की जाने लगी है।
बता दें कि फिल्म 'भेड़िया' का टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया था और आज वरूण के इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने पर इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है। इस फिल्म में वरूण एक खूंखार मानव भेड़िए के रूप में जंगलों में कहर बरसाते नजर आएंगे। इस फिल्म में वरूण का कोई रोमांटिक नहीं बल्कि एक डरावना रूप देखने को मिलेगा। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी नजर आने वाली है।
फिल्म ‘भेड़िया’ के ट्रेलर में काफी जबरजस्त और मजेदार सीन्स देखने को मिल रहे है। साथ ही ट्रेलर में जो डॉयलॉग सुनने को मिल रहे है, वो भी काफी दमदार लग रहे है, लेकिन बात करें फिल्म के वीएफएक्स की तो सबसे ज्यादा फिल्म के वीएफएक्स की ही तारीफ हो रही है। इसके लिए अब वरूण की इस फिल्म की तुलना लोग हॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों से करने लगे है। इसके पीछे की वजह भी कमाल की है।
दरअसल, वरूण धवन की फिल्म भेड़िया के वीएफएक्स MPC VFX नाम की कंपनी ने बनाए हैं। अब यहां पर कमाल की
बात ये है कि इसी कंपनी ने हॉलीवुड फिल्म जैसे ‘स्पाइडर मैन’, ‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी’, ‘हैरी पॉटर’,
‘एक्वामैन’ जैसी फिल्मों के लिए VFX बनाने का काम किया है। अब ऐसे में इस बात को जानकर
कई सोशल मीडिया यूजर्स ये बात कर रहे है कि इस फिल्म के वीएफएक्स कमाल के होने
वाले है क्योंकि इस कंपनी के वीएफएक्स को लोग पहले भी काफी पसंद कर चुके है।
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर 'भेड़िया' 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म अमर कौशिक के निर्देशन में बनी है, जो ‘स्त्री’ जैसी जबरजस्त हॉरर कॉमिडी फिल्म बना चुके है। फिल्म ‘भेड़िया’ का ट्रेलर तो लोगों को पंसद आ रहा है और वीएफएक्स भी पसंद किया जा रहा है, लेकिन अब रिलीज के बाद फिल्म की कहानी लोगों के दिलों में कितनी खरी उतरेगी, ये देखने वाली बात होगी।