फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने नए साल की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की। किसी ना विदेश में तो किसी ने परिवार के साथ न्यू ईयर को वेलकम कहा। वहीं फिल्म दृश्यम फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अपने नए घर के साथ नए साल की शुरुआत की। न्यू ईयर पर इशिता और उनके पति एक्टर वत्सल सेठ ने अपने सपनों का आशियाना खरीदा है। इशिता और वत्सल के नए घर की तस्वीरें सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है।
इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए कपल ने खुद को साझा की है। वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की तस्वीरें पोस्ट की है। फिलहाल उनका ये ड्रीम हाउस बन रहा है। सामने आई तस्वीरों में इशिता और वत्सल के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो अपने सपनों के घर को खरीद कर कैसा फील कर रहे हैं। फोटो में इशिता और वत्सल दोनों जमीन पर बैठकर हाथों को फैलाते हुए पोज देते दिख रहे हैं।
अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए वत्सल ने कैप्शन में लिखा, 'नया साल, नया प्रोजेक्ट। ड्रीम होम।' खास बात ये है कि इशिता दत्ता और वत्सल सेठ टीवी एक्टर कुशाल टंडन के पड़ोसी बन गए हैं। कुशाल टंडन ने इशिता और वत्सल को नए घर की बधाई देते हुए कॉमेंट कर लिखा, 'पड़ोसियों का स्वागत करें और बधाई।' कुशाल के अलावा फैंस भी कॉमेंट बॉक्स में स्टार कपल को नए घर की बधाई दे रहे हैं।हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दृश्यम फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अपने नए घर के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने घर के बारे में बताया कि उनका ये नया घर 3-बीएचके है, जोकि जुहू सर्कल के पास है। इसी के साथ इशिता ने बताया कि वो और उनके हसबैंड वत्सल सेठ काफी टाइम से मुंबई में अपना खुद का घर लेने का सपना देख रहे थे, जो अब जाकर पूरा हुआ है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही इशिता दत्ता फिल्म 'दृश्यम 2' में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने अजय देवगन की बेटी का रोल प्ले किया था। वहीं वत्सल सेठ भी कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं। अजय देवगन की फिल्म ‘टार्ज़न द वण्डर कार’ से वत्सल को इंडस्ट्री में खास पहचान मिली थी। इशिता और वत्सल की पहली मुलाकात 'रिश्तों का सौदागर-बाजीगर' पर हुई थी। यहीं से दोनों को प्यार हो गया और नवंबर 2017 में दोनों ने शादी कर ली।