कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद से फैंस उनकी एक साथ झलक पाने के लिए काफी एक्साइटेड रहते है। विक्की और कैट शादी के बाद अपने पहले वेकेशन से लौट तो आए है लेकिन दोनों एक बार फिर अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए है। बॉलीवुड अभिनेता इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
फैंस भी एक्टर की
लाइफ से जुड़ी हर छोटी बात को जानने के लिए काफी बेकरार रहते है। विक्की भी अक्सर
सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करते
रहते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी सनकिस्ड फोटो शेयर की
है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विक्की ने अपने
इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक सनकिस्ड फोटो शेयर की है। इस फोटो में विक्की बालकनी
में खड़े हुए पीछे मुड़कर अपनी ड्रीमी आंखों से आसमान की तरफ देखते हुए नजर आ रहे
है और उनके पीछे खूबसूरत पहाड़ियां देखने को मिल रही है। उनके लुक की बात करें तो
विक्की व्हाइट शर्ट में काफी स्मार्ट लग रहे हैं।
वहीं दूसरी फोटो
में विक्की बालकनी में खड़े होकर सनसेट देख रहे है। उनके अपनी आंखों पर सनग्लासेस
लगा रखे हैं। इसी के साथ उन्होंने एक सनसेट होते हुए एक तस्वीर शेयर की है। एक्टर
की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे है तो वहीं कुछ फैंस तो कॉमेंट सेक्शन
में एक्टर की तारीफों के पुल बांध रहे है।
एक यूजर ने
कॉमेंट कर लिखा- "आप सूर्यास्त से भी ज्यादा खूबसूरत कैसे हैं?" एक और यूजर ने लिखा- “शादी सच में आपको सूट कर रही है” एक यूजर ने तो गाने की लाइन लिखकर विक्की की तारीफ की-
देखूं मैं तुझे ना देखूं कुदरत के नजारे” एक ने लिखा- “व्हाइड शर्ट और
भी सेक्सी हो गई"
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों विक्की कौशल कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं। वह कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ एक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा वो सारा अली खान के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।