साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन अपने अभिनय के अलावा
अपनी ग्लैमरस लुक के लिए भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। इतना ही वह सोशल मीडिया
पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। जहां उनकी तस्वीरें और वीडियो को फैंस काफी पसंद करते है।
श्रुति की हर फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही
है, श्रुति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी
से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी कातिल अदाओं से सबको अपना दीवाना बना रही हैं।
श्रुति हासन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में श्रुति अपने पापा की तरह डांस स्टेप करती दिख रहीं हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का बॉडीफिट जंपसूट पहन रखा है। अपने इस लुक के साथ उन्होंने बूट्स कैरी किए हैं और बालों की चोटी बनाई हुई है। अपने इस नए अवतार में एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही हैं।
वहीं, एक्ट्रेस के बैकग्राउंड में ढेर सारी कारें दिख रहीं हैं। इसके साथ श्रुति ने कैप्शन में लिखा, 'जब भी मैं एक बड़ा गैरेज देखती हूं!' उनकी इस वीडियो पर कुछ ही समय में लाखों लाइक्स आ गए हैं। वहीं उनका ये वीडियो इंटरनेट पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, एक्ट्रेस के डांस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रुति के पास 3 बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं। जिनमें 'सालार', 'मेगा 154' और 'एनबीके 107' शामिल है। इनमें से फिल्म 'एनबीके 107' की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस हाल ही में तुर्की पहुंची थी। जहां से एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ उनकी तस्वीर भी सामने आयी थी। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी।
श्रुति फिलहाल मेगास्टार चिरंजीवी की आने वाली फिल्म 'चिरू154' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में साउथ स्टार रवि तेजा एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में नज़र आएंगे। वहीं सालार में श्रुति के साथ बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म से प्रभास और श्रुति दोनों का ही लुक सामने आ चुका है। जो फैंस को काफी पसंद आया था अब फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।