BREAKING NEWS

गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾

लाइगर फेम विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहुंचे नवाबों के शहर, फोटो देख लोगों ने उड़ाई जमकर खिल्ली

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म लाइगर के प्रमोशन में बिजी हैं। विजय और अनन्या की मच-अवेटेड फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने किया है।

Liger Movie Starring Vijay Devarakonda and Ananya Pandey First Song Akadi  Pakadi to be released in this date- अनन्या पांडे को सीटी बजाना सिखा रहे हैं विजय  देवराकोंडा, इस दिन रिलीज होगा

फिल्म को हिट कराने के लिए इसकी स्टार कास्ट शहर-शहर जाकर इसका प्रमोशन कर रहे हैं, इसी कड़ी में विजय और अनन्या अब नवाबों के शहर लखनऊ पहुंच गए है। जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा जा रहा है और वीडियो पर नेटिजन्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Koffee With Karan 7: Vijay Deverakonda & Ananya Panday REVEAL they went on  a 'friendly date' once | PINKVILLA

सोशल मीडिया पर एक विजय और अनन्या का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों लखनऊ के फेमस रूमी गेट पर खड़ें दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड कलर का बेहद ही शानदार सूट पहना हुआ है और अर्जुन रेड्डी फेम एक्टर हमेशा की तरह अपने कैजुअल शर्ट और पैंट में हैं। इसके साथ उन्होंने सफेद रंग के शूज पहन रखे हैं, जो उन्हें बेहद कूल लुक दे रहे हैं।

विजय और अनन्या का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे है और अपने रिएक्शन भी रहे हैं। वहीं नेटिजन्स इस वीडियो पर दोनों स्टार्स का मजाक उड़ाते भी दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, लग रहा है न्यू वेड्स फोटोशूट। दूसरे यूजर ने लिखा, फ्लॉप मूवी।तीसरे ने कहा, वे नवविवाहित की तरह लग रहे हैं।एक अन्य ने लिखा, बैकग्राउंड अच्छा है लेकिन हिरोइन नहीं।

बता दें कि इससे पहले दोनों आंध्रप्रदेश के गुंटूर में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान विजय ने कहा था कि लाइगर के प्रमोशन की यादें मुझे जिंदगी भर याद रहेंगी। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म की तारीफ करते हुए ये भी कहा था कि लाइगर सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा देगी।

Liger Song Aafat: बीच पर रोमांस कर रहे विजय देवेराकोंडा-अनन्या पांडे,  केमिस्ट्री दिलों में पैदा करेगी 'आफत' - liger song aafat vijay deverakonda  ananya panday siling romance on ...

फिल्म की बात करें तो लाइगर एक स्ट्रीट फाइटर के संघर्ष की दास्तां है, जो अपनी मेहनत के दम पर एमएमए चैंपियन बनता है। लाइगर फिल्म मेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म से अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है वह फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे।