BREAKING NEWS

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾शशि थरूर बोले- राहुल का अयोग्य ठहराया जाना भाजपा के लिए आत्मघाती गोल◾

मीडिया के सामने टेबल पर पैर रखने पर बवाल होने पर विजय देवरकोंडा ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा इन अपनी पैन इंडिया फिल्म लाइगर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे लीड रोल में है, दोनों पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। ऐसे में दोनों फिल्म का बड़े जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। दोनों अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म को हिट कराने के लिए इसका अलग-अलग शहरों में जाकर लोगों से मिलकर प्रमोशन कर रहे हैं।

हाल ही में, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। यहां पर विजय देवरकोंडा ने अचानक अपने सामने रखे टेबल पर पैर रख दिए थे, जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। मगर अपनी बेबाकी के लिए पहचाने वाले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

Vijay Deverakonda reacts to being called arrogant for putting feet on table  - Hindustan Times

दरअसल, विजय देवरकोंडा से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि टैक्सीवालाकी रिलीज के दौरान वह उनके साथ खुलकर बातचीत नहीं कर पा रहे थे लेकिन अभी ऐसा नहीं है। इस सवाल पर विजय ने सभी पत्रकारों के साथ थोड़ा फ्रेंडली होने की कोशिश की। इसी वजह से साउथ स्टार सबके बीच अपने पैर ऊपर करके आराम से बैठ गए और ये भरोसा भी दिलाया कि ऐसा कुछ नहीं था। हालांकि, उस वक्त विजय के इस अंदाज पर सभी हंसने लगे थे।

विजय का ये अंदाज कुछ लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया है और लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना भी शुरु कर दिया है। मगर विजय देवरकोंडा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है एक्टर ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए लिखा, 'कोई भी जो अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा होगा, वह हमेशा निशाने पर होगा लेकिन हम लड़ाई लड़ते रहेंगे। और जब आप ईमानदार होते हैं तो आप स्वयं और सभी के लिए बेस्ट चाहते हैं। लोगों और भगवान का प्यार आपकी रक्षा करेगा।'

गौरतलब है कि, 'लाइगर' को साउथ के बड़े डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित किया गया है।  विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर ये फिल्म पैन इंडिया लेवल पर 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन का भी कैमियो रोल है और राम्या कृष्णन भी इस फिल्म में नजर आएंगी।