साउथ एक्टर विजय
देवरकोंडा इन अपनी पैन इंडिया फिल्म लाइगर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म
में उनके साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे लीड रोल में है, दोनों पहली बार स्क्रीन
स्पेस शेयर करने वाले हैं। ऐसे में दोनों फिल्म का बड़े जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे
हैं। दोनों अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म को हिट कराने के लिए इसका अलग-अलग शहरों
में जाकर लोगों से मिलकर प्रमोशन कर रहे हैं।
हाल ही में, विजय देवरकोंडा
और अनन्या पांडे हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। यहां पर विजय
देवरकोंडा ने अचानक अपने सामने रखे टेबल पर पैर रख दिए थे, जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। मगर अपनी बेबाकी के
लिए पहचाने वाले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
दरअसल, विजय देवरकोंडा से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि ‘टैक्सीवाला’ की रिलीज के दौरान वह उनके साथ खुलकर बातचीत नहीं कर पा रहे थे लेकिन अभी ऐसा नहीं है। इस सवाल पर विजय ने सभी पत्रकारों के साथ थोड़ा फ्रेंडली होने की कोशिश की। इसी वजह से साउथ स्टार सबके बीच अपने पैर ऊपर करके आराम से बैठ गए और ये भरोसा भी दिलाया कि ऐसा कुछ नहीं था। हालांकि, उस वक्त विजय के इस अंदाज पर सभी हंसने लगे थे।
Anybody trying to grow in their field
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) August 19, 2022
Will Always have a Target on their back - But we fightback :)
And when you are honest, yourself and want the best for everyone - The love of people and God will protect you ❤️🥰https://t.co/sWjn9ewDpr
विजय का ये अंदाज कुछ लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया है और लोगों ने उन्हें
सोशल मीडिया पर ट्रोल करना भी शुरु कर दिया है। मगर विजय देवरकोंडा ने ट्रोलर्स को
मुंहतोड़ जवाब दिया है एक्टर ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ
उन्होंने ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए लिखा, 'कोई भी जो अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा होगा, वह हमेशा निशाने पर होगा लेकिन हम लड़ाई लड़ते
रहेंगे। और जब आप ईमानदार होते हैं तो आप स्वयं और सभी के लिए बेस्ट चाहते हैं।
लोगों और भगवान का प्यार आपकी रक्षा करेगा।'
गौरतलब है कि, 'लाइगर' को साउथ के बड़े
डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित किया गया है। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर ये
फिल्म पैन इंडिया लेवल पर 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर
माइक टाइसन का भी कैमियो रोल है और राम्या कृष्णन भी इस फिल्म में नजर आएंगी।