टॉलीवूड की खूबसूरत अदाकारा पूजा हेगड़े बॉलीवुड में एक अलग पहचान रखती है। फिल्म मोहनजोदड़ो से लेकर कभी ईद कभी दीवाली तक। साउथ में अपनी अदाओ की बिजली गिरा रही पूजा ने साल 2016 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो से बॉलीवुड में एंट्री की थी।
पूजा अब अपनी आने वाली फिल्मो की शूटिंग में बिजी है। एक तरफ जहा वह सलमान खान के साथ कभी ईद कभी दीवाली में नज़र आने वाली है तो वही अब खबर आई है की वह विजय द्विराकोण्डा के साथ टॉलीवूड फिल्म भी करने वाली है।
पूजा हेगड़े फिल्म JGM में विजय डेवेराकोण्डा के साथ रोमांस करती नज़र आएँगी। पूरी जगन्नाथ की इस फिल्म में पहले से ही विजय काम कर रहे थे अब खबर आई है की इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर पूजा हेगड़े नज़र आयंगी। फिल्म को चार्मी कौर प्रोडूस कर रही है। फिल्म JGM का पूरा नाम जन गण मन है।
फिल्म लिगर भी विजय की आने वाली बड़ी फिल्मो में से एक है लेकिन इसके अलावा पहले खबरे थी की JGM की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है। इस खबरों को सच बताते हुए आज फिल्ममेकर्स ने फिल्म के सेट पर पूजा की और एक ग्रुप फोटो शेयर किया। फिल्म की शूटिंग आज से शुरू की गयी है।
फिल्म की लीड एक्टर पूजा हेगड़े भी इन फोटोग्राफ्स में नज़र आ रही है लेकिन विजय देवराकोण्डा इन तस्वीरो में हाल फिलहाल तो नहीं दिखाई दे रहे है। फिल्म को प्रोडूस कर रही चार्मी कौर ने अपने इंस्टा पर फिल्म के सेट्स की कुछ BTS तस्वीरें शेयर की और एक वीडियो भी डाली।
फिल्म की स्केडुल का पहला पार्ट मुंबई में शूट होगा। जिसे बाद में विजय भी ज्वाइन करेंगे। बात करे विजय की आने वाली फिल्म 'लिगर' की तो यह फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज़ होगी जिसमें विजय के साथ अनन्या पांडेय और माइक टाइसन भी नज़र आने वाले है।