बॉलीवुड के नए-नवेले शादीशुदा कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। इस कपल ने शादी कर अपनी फैंस को वो खुशी दी है जिसका वो बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आज से ठीक 1 हफ्ते पहले यानी 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में इन दोनों ने 7 फेरे लिए। वहीं, इनकी शादी की फोटोज सामने आने के बाद हर तरफ बस वही छाई हुई हैं।
हालांकि अब इस जोड़े का वेडिंग रिसेप्शन भी हो चुका है। इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का सबको बेसब्री से इंतज़ार था। इस दौरान बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी हस्ती कपल की खुशी में शामिल होने और अपना आशीर्वाद देने यहां पहुंची थी। ऐसे में सिद्धार्थ और कियारा के रिसेप्शन की कई खास तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चली हैं।
एक तस्वीर तो इतनी खास है कि उसने सभी का ध्यान खिंच लिया। दरअसल, रिसेप्शन में ली गई इस फोटो में कोई बेहद स्पेशल नज़र आ रहा है। आपको बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के वेडिंग रिसेप्शन में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की फैमिली भी पहुंची थी। परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के जुड़वा भाई अपनी वाइफ और बेटी के साथ इस कपल की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे।
अब ये फोटो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है। बता दें, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म 'शेरशाह' में विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। वहीं कियारा इस फिल्म में डिंपल चीमा के रोल में नज़र थीं। खबरों की मानें तो इसी फिल्म से सिद्धार्थ और कियारा की नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए।
अब फाइनली ये कपल शादी कर हमेशा के लिए एक हो चुका है। वहीं, अब रिसेप्शन पार्टी भी पूरी हो चुकी है ऐसे में अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि ये कपल हनी मून मानाने कब और कहा जाएगा। साथ ही फैंस इन्हे साथ में किसी फिल्म में देखने की ख्वाहिश भी ज़ाहिर कर रहे हैं।