BREAKING NEWS

आंध्र प्रदेश सरकार ने पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, घटनास्थल पर भेजीं 10 एम्बुलेंस ◾सड़क हादसे में 40 यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत; 30 से अधिक घायल◾Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾

Vikram Batra की फैमिली ने Sidharth और Kiara के साथ दिए पोज़, Reception से viral हुई खास फोटोज

बॉलीवुड के नए-नवेले शादीशुदा कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। इस कपल ने शादी कर अपनी फैंस को वो खुशी दी है जिसका वो बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आज से ठीक 1 हफ्ते पहले यानी 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में इन दोनों ने 7 फेरे लिए। वहीं, इनकी शादी की फोटोज सामने आने के बाद हर तरफ बस वही छाई हुई हैं। 

हालांकि अब इस जोड़े का वेडिंग रिसेप्शन भी हो चुका है। इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का सबको बेसब्री से इंतज़ार था। इस दौरान बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी हस्ती कपल की खुशी में शामिल होने और अपना आशीर्वाद देने यहां पहुंची थी। ऐसे में सिद्धार्थ और कियारा के रिसेप्शन की कई खास तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चली हैं। 

एक तस्वीर तो इतनी खास है कि उसने सभी का ध्यान खिंच लिया। दरअसल, रिसेप्शन में ली गई इस फोटो में कोई बेहद स्पेशल नज़र आ रहा है। आपको बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के वेडिंग रिसेप्शन में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की फैमिली भी पहुंची थी। परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के जुड़वा भाई अपनी वाइफ और बेटी के साथ इस कपल की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे।

अब ये फोटो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है। बता दें, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म 'शेरशाह' में विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। वहीं कियारा इस फिल्म में डिंपल चीमा के रोल में नज़र थीं। खबरों की मानें तो इसी फिल्म से सिद्धार्थ और कियारा की नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए।

अब फाइनली ये कपल शादी कर हमेशा के लिए एक हो चुका है। वहीं, अब रिसेप्शन पार्टी भी पूरी हो चुकी है ऐसे में अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि ये कपल हनी मून मानाने कब और कहा जाएगा। साथ ही फैंस इन्हे साथ में किसी फिल्म में देखने की ख्वाहिश भी ज़ाहिर कर रहे हैं।