बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने उरी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी करके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोगों को चौंका दिया है। यामी ने अपने गांव में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी।फैंस ने इन तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया। इस शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इसी बीच उनकी प्री वेडिंग फोटोज पर विक्रांत मेसी ने कमेंट किया था। इस पर कंगना रनौत ने कुछ ऐसा कहा, जिससे एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया।
शादी के बाद यामी गौतम ने अपने हल्दी, मेहंदी और चूड़ा सेरेमनी की ढेर सारी फोटोज पोस्ट की थीं। वहीं, यामी गौतम की फोटोज पर विक्रांत मेसी ने लिखा कि वह राधे मां की तरह एकदम शुद्ध और पवित्र लग रही हैं।
विक्रांत का कमेंट पढ़कर कंगना रनौत भड़क गई और अपना जवाब देते हुए विक्रांत मेसी को कहा कि, 'कहां से निकला यह कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल।' इसके अलावा कंगना ने दूसरे कमेंट में लिखा, 'हिमाचली दुल्हन सबसे सुंदर और देवी की तरह लगती हैं।'
विक्रांत के कॉमेंट को जहां 11 हजार लोगों ने पसंद किया वहीं 7 हजार से ज्यादा यूजर्स कंगना को सपोर्ट करते दिखाई पड़े। दोनों के ही फैंस उनका सपोर्ट करते दिखाई पड़े। बता दें कि कंगना की एक तस्वीर पर आयुष्मान खुराना ने भी कॉमेंट किया था जिसका जवाब कंगना ने दिया।
दरअसल आयुष्मान ने यामी की एक तस्वीर पर लिखा- सिंपल. रियल. गॉड ब्लेस. जिसके जवाब में कंगना ने जवाब दिया। हालांकि यहां पर वह ज्यादा भड़कती नहीं दिखीं लेकिन एक तंज जरूर कसा। बता दें कि कंगना रनौत को अपने विवादित बयानों के चलते ही ट्विटर पर से परमानेंटली बैन कर दिया गया था जिसके बाद से वह इंस्टाग्राम पर अपनी बातें कहती है।