लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

साई पल्लवी ने अपने कश्मीरी पंडित-मॉब लिंचिंग वाले बयान पर दी सफाई, वीडियो शेयर कर कही ये बात

साउथ अभिनेत्री साई पल्लवी इन दिनों अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिरी हुई हैं। अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विराट पर्वम’ के प्रमोशन के दौरान कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया। जिस पर अब एक्ट्रेस ने माफी मांगी है।

साउथ की फेमस
एक्ट्रेस साई पल्लवी
बीते कुछ समय से
अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में कश्मीरी
पंडितों के नरसंहार और गाय की लिंचिंग पर विवादित बयान दिया था। वहीं
, अब साई ने अपने बयान पर सफाई दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो
रहा है

1655636899 272116575 1096893714402631 1985296983951943399 n

दरअसल, साई पल्लवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का एक वीडियो पोस्ट किया
है।
इस क्लिप में एक्ट्रेस अपने पुराने बयान को
दोहराती नजर आ रही हैं
, साथ ही अब उन्होंने ये साफ करने की कोशिश की है
कि उनका ये कहने का मकसद सिर्फ इतना था कि किसी भी तरह की हिंसा गलत है। अपने इस 
चार मिनट के लंबे वीडियो में एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि वो मेडिकल की स्टूडेंट
रही हैं
, जहां उन्हें ये सिखाया गया है कि हर जान कीमती होती है।

1655636910 280441348 5230508103653830 6565027996706870521 n

साई ने कहा, ‘मैं यहां आप सभी से कुछ क्लैरिफाई करने के लिए जुड़ी हूं। मेरे
ख्याल से यह पहली बार होगा जब मैं अपने दिल से कुछ भी बोलने से पहले दो बार सोचूंगी।
क्योंकि मैं इस बात से चिंतित हूं कि मेरे शब्दों को गलत तरह से पेश किया गया है।
मुझे माफ कर दीजिए अगर मैंने अपने विचारों को रखने में जरूरत से ज्यादा का समय
लिया है तो’।

‘हाल के इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया था कि मैं लेफ्ट विंग को सपोर्ट करती हूं
या फिर राइट विंग को। तो मैंने वहां यही कहा था कि मैं न्यूट्रल हूं। और हमें पहले
एक अच्छा इंसान बनना चाहिए। और उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों को हर हाल में
प्रोटेक्ट करने की आवश्यकता है’।

1655637030 56764782 1306620102796201 7184501768901480623 n

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, ‘जब मैंने द कश्मीर फाइल्सफिल्म देखी तो मुझे उसके डायरेक्टर से बात करने का मौका मिला। मैं तो ये
नरसंहार देखकर काफी परेशान हो गई थी और मैं इससे लोगों की पीढ़ियों के प्रभावित
होने जैसी त्रासदी को कभी कमतर नहीं मानूंगी’।

1655637128 285871793 423320436306527 7770099376420201107 n

‘यह कहने के बाद मैं कोरोना काल में हुई लिंचिंग का तो जिक्र नहीं कर सकती।
मुझे याद है कि उन वीडियोज को देखने के बाद मैं कई दिनों तक सिहर उठी थी। मेरा
मानना है कि हिंसा किसी भी रूप में गलत है और किसी भी धर्म के नाम पर हिंसा बहुत
बड़ा पाप है’।

1655637104 271047923 1307410626366916 2343328862353323241 n

बता दें कि हाल ही में साई ने अपनी फिल्म विराट पर्वम के प्रमोशन के दौरान
फिल्म
द कश्मीर फाइल्समें दिखाए गए अत्याचार की
तुलना मॉब लिंचिंग से की थी। इसी को लेकर खूब बवाल मचा साथ ही उनके खिलाफ केस तक
दर्ज हो गया। सभी ने एक्ट्रेस के इस बयान का जमकर विरोध किया था।

1655637113 138887020 393434555086528 984691503464578387 n

फिल्म की बात करें तो साई पल्लवी और राणा दग्गुबाती स्टारर विराट पर्वम
1990 के दशक के दौरान
तेलंगाना में हुए नक्सल आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम कहानी है।
फिल्म में बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर नक्सल लीडर बने
हैं जिससे गांव की एक लड़की को प्यार हो जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।