बॉलिवुड से हॉलिवुड का सफर तय करने वाली ग्लोबल आइकॉन ऐक्ट्रेस प्रियंका
चोपड़ा एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस भी करती हैं। उन्होंने अपना अगला कदम रेस्टोरेंट
में रखा हैं, विदेश में उनका
एक आलिशान रेस्टोरेंट भी है, जिसका नाम सोना
है। सबसे खास बात यह है कि इस रेस्टोरेंट में आप मुख्य रूप से इंडियन डिशेस का
लुत्फ उठा सकते हैं, यहां पर हर तरह
का देसी खाना सर्व किया जाता है।
एक्ट्रेस ने जब से इसे खोला है तभी से इसके चर्चे हो रहे है। अब एक बार फिर देसी गर्ल का ये देसी रेस्टोरेंट
चर्चा में आ गया है। इस बार डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने राज खोला है कि 'देसी गर्ल' के रेस्टोरेंट
में कैसा खाना मिलता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है, जिस पर ऐक्ट्रेस ने भी रिएक्ट किया है।
दरअसल, विशाल भारद्वाज हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क में स्थित रेस्टोरेंट पहुंचे थे। उन्होंने प्रियंका के साथ 'कमीने' और '7 खून माफ' जैसी फिल्में की हैं। उन्होंने एक्ट्रेस के रेस्टोरेंट के देसी खाने की काफी तारीफ करते हुए एक पोस्ट भी शेयर की।
What a lovely night with friends and the most delicious desi food with a twist in NY. #SonaNewYork @priyankachopra pic.twitter.com/VhHiFLTTqa
— Vishal Bhardwaj (@VishalBhardwaj) April 17, 2022
डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कैप्शन में पीसी के रेस्टोरेंट सोना के खाने के तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा- 'दोस्तों के साथ कितनी प्यारी रात है और न्यूयॉर्क में एक ट्विस्ट के साथ सबसे स्वादिष्ट देसी खाना। इस पोस्ट में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को भी टैग किया है।
So glad you liked it sir. You’re welcome anytime. @VishalBhardwaj #SonaNewYork https://t.co/SNQJcBAjBU
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 19, 2022
प्रियंका ने पिछले साल ही 'सोना' ओपन किया था। वो कभी-कभी खुद भी वहां जाती हैं
और देसी खाने को इंजॉय करती हैं। विशाल के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने
रिट्वीट करते हुए लिखा- ‘बहुत खुशी हुई कि
आपको यह पसंद आया सर। हर वक्त आपका स्वागत है।'
वहीं एक्ट्रेस और डायरेक्टर
की ट्विटर पर हुई इस बातचीत के बाद फैंस उन्हें फिर से साथ में देखना की इच्छा
जाहिर कर दी हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछा कि आप दोनों कब साथ काम करेंगे?
एक फैन ने लिखा, 'प्लीज ज्यादा फिल्में करिए। हम आपको स्क्रीन पर मिस करते
हैं।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई फिल्में हैं। बॉलिवुड की बात करें तो वो 'जी ले जरा' में नजर आएंगी, जिसमें कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी हैं। इसके अलावा उनके पास हॉलीवुड की भी कई फिल्में पाइपलाइन में है।