कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से ही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चारों ओर चर्चा हो रही हैं...फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है। फिल्म को उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और गोवा सहित दूसरे राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। वही जब इसे दिल्ली में भी टैक्स फ्री करने की बातें उठी थी तो केजरीवाल ने विवेक अग्निहोत्री पर जमकर निशाना साधा था। और अब उसी का विवेक अग्निहोत्री ने पलटवार किया हैं। क्या कुछ कहा विवेक ने जानते हैं इस वीडियो में।
केजरीवाल ने विवेक अग्निहोत्री पर साधा निशाना
दरसल ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कमेंट पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली विधानसभा में एक सत्र के दौरान, केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स-फ्री करने के फैसले पर सवाल उठाया और मजाक में सुझाव दिया कि विवेक को फिल्म यूट्यूब पर अपलोड करनी चाहिए, जहां हर कोई इसे मुफ्त में देख सके। फिल्म को टैक्स फ्री करने की क्या जरूरत है.”
विवेक अग्निहोत्री ने CM को कह दिया प्रोफेशनल एब्यूजर
वही इस पुरे स्टेटमेंट पर विवेक अग्निहोत्री ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत के दौरान इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,”क्या सच में मुझे इतनी बेतुकी बात पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए? क्या वह स्टीवन स्पीलबर्ग को शिंडलर्स लिस्ट को यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए कहेंगे? ऐसा नहीं है कि मैं अपनी छोटी फिल्म की तुलना शिंडलर्स लिस्ट से कर रहा हूं। बस पूछ रहा हूं.”साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने कहा की ‘दो करोड़ लोग द कश्मीर फाइल्स को पहले ही देख चुके हैं। वह अपनी पूरी भावनाओं के साथ प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मैं 2 करोड़ लोगों पर ज्यादा ध्यान देना चाहता हूं बजाय उन 20 नेताओं पर जो प्रोफेशनल गाली देने वाले हैं..
अनुपम खेर ने भी किया पलटवार
वही केजरीवाल के बयान पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "अब तो दोस्तों 'द कश्मीर फाइल्स' को सिनेमाहॉल में ही जाके देखना। लोगो ने 32 साल बाद कश्मीरी हिंदुओं के दुख को जाना है। लेकिन जो लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं, कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराओ...