इस साल रिलीज़ हुई फिल्म उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया और अब लग रहा है देशभक्ति के रंग में रंगी एक और फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने होगी जिसमे भारतीय सैनिकों की वीरता का परचम लहराया जायेगा।
जानकारी के अनुसार , ये फिल्म भारतीय वायुसेना द्वारा की गयी बालाकोट एयर स्ट्राइक की गौरव गाथा और विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान पर केंद्रित होगी। अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भारतीय वायु सेना से 2018 के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में एक फिल्म बनाने की अनुमति ली है।
बताया जा रहा है कि ये फिल्म प्रमुख रूप से विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान पर केंद्रित होगी, जिन्हें हाल ही में वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। साथ ही इस फिल्म में युध सेवा पदक से सम्मानित होने वाली पहली महिला एयरफोर्स पायलट मिन्टी अग्रवाल के शौर्य को दर्शकों के सामने रखा जायेगा।
फिल्म की कास्टिंग अभी तय नहीं की गई है लेकिन बताया जा रहा है कि विवेक ओबेरॉय इंडस्ट्री से कुछ बड़े नामों की तलाश में हैं और फिल्म की शूटिंग कश्मीर, दिल्ली और आगरा में की जाएगी। शूटिंग अगले साल से शुरू करने की तैयारी है।
बता दें विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने पुलवामा हमले के जवाब में हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान खुद्ब सुर्खियां बटोरी थी। पाकिस्तानी जेट का पीछा करते हुए अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था और रिहा कर दिया गया
विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने जहां पाकिस्तानी लड़ाकू जेट को मार गिराया था वहीं मिन्टी अग्रवाल भी पाकिस्तानी जेट लड़ाकू विमानों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थीं।