BREAKING NEWS

आज का राशिफल (30 मई 2023)◾IPL 2023 CSK vs GT: चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर जीता 5वां IPL खिताब, जडेजा ने पलटा मैच आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए◾ गोवा मना रहा 36 वा स्थापना दिवस, CM प्रमोद सावंत ने दी बधाई ◾Karnataka: बस और कार की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 10 की मौत◾चुनावी वादे पूरा करना हमारी सरकार की जिम्मेदारी : मंत्री सतीश झरकीहोली◾राजस्थान कांग्रेस में उठापटक के बीच खड़गे व राहुल ने की गहलोत के साथ बैठक◾वंदे भारत ट्रेन पीएम मोदी के 'परिवहन के माध्यम से परिवर्तन' लक्ष्य को साकार करने में मदद करेगी - सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ◾मणिपुर हिंसा मामले में कई घरों में आग लगाने के आरोप में 22 गिरफ्तार◾हवाई हमले की चेतावनी खत्म होने के बाद कीव को राहत◾आज भारत को कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता - सीएम योगी◾बंद कमरे में Vladimir Putin से मिले बेलारूसी राष्ट्रपति, बाहर आते ही बिगड़ी हालत, अफवाहें- दिया गया जहर!◾पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक बायरन बिस्वास ने थामा TMC का हाथ◾पूर्व MCD पार्षद को गलत तरीके से आरोपी बनाने पर कोर्ट ने ACP को पेश होने का आदेश ◾दिल्ली शाहबाद डेयरी में नाबालिग की लड़की हत्या का आरोपी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार◾Karnataka Politics: मंत्री पद न मिलने पर लक्ष्मण सावदी बोले, राजनीति में कोई साधु नहीं होता◾सीबीआई ने भारत के शीर्ष कार्यकारी रोल्स रॉयस के खिलाफ दर्ज किया मामला◾शिवराज सिंह चौहान बोले- मध्य प्रदेश में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी ◾एक बार फिर तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प, कैदी ने राहुल पर ताबड़तोड़ चाकू और टाइल से किया हमला◾पहलवानों के समर्थन में आईं मायवती, बोलीं, बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार आए आगे ◾सिंगापुर के मंत्री किम योंग से मिले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जानिए क्या हुई खास बात चीत◾

ऐश्वर्या वाले विवादित ट्वीट करने के बाद विवेक ने सोनम को दी कुछ इस तरह की सीख

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कुछ इस तरह का ट्वीट कर दिया है जिसके चलते चारों ओर बवाल मच गया है। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजों को देख अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने इस जरिए ऐश्वर्या राय के रिश्तों को लेकर हंसी उड़ायी।

शेयर की गई तस्वीर के साथ विवेक ने कैप्शन में लिखा हाहा...क्रिएटिव्स...नो पॉलिटिक्स...जस्ट लाइफ। विवेक के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनके इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने भी आलोचना की तो बाकी लोग भी गुस्सा हुए। वहीं विवेक की इस पोस्ट को सोनम कपूर ने बताया घिनौना और क्लासलेस। 

सोनम के कमेंट पर विवेक ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

विवेक ने सोनम के इस कमेंट पर अब जाकर अपना रिएक्शन दे दिया है। विवेक ने कहा मुझे ऐसा लगता है कभी-कभी कुछ लोग अपने आप को कूल दिखाने के लिए ट्विटर पर ऐसी चीजें लिख देते हैं। विवेक ने आगे कहा कि वो दस सालों से महिला सशक्तिकारण के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें नहीं लगता कि  इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा है।

यहाँ पढ़े ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/ANI/status/1130499098908549121

विवेक ने आगे बताया कि मैं महिला सशक्तिकरण पर तब से काम कर रहा हूं जब से सोनम कपूर अपने मेकओवर पर काम कर रही थीं। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि सोनम आप बहुत अच्छी लड़की हैं। आपके पिता अनिल कपूर के लिए मेरे दिल में काफी ज्यादा इज्जत है।

मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। लेकिन आपने जो ये बात लिखी है इसके ऊपर मैं जवाब देना चाहता हूं कि मैं ये पर्सनली फील करता हूं कि आपको सलाह देना चाहता हूं कि आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवर एक्टिंग कम करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवर रिएक्ट करें आपको आपके कैरियर के लिए ऑल द वेरी बेस्ट। मैं 10 सालों से कार्यकर्ता हूं इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यदि किसी को बुरा लगा हेाा तो वो आकर कहेगा।

एग्जिट पोल से जुड़े मीम पोस्ट पर विवेक ने कहा...

इसके अलावा विवेक ट्विटर पर एग्जिट पोल से जुड़े मीम को पोस्ट करने के बाद हो रहे विवाद के लिए कहते हैं कि मुझे आखिर समझ नहीं आ रहा कि लोग इस बात को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं। ये मीम मुझे किसी ने भेजा जिसे देखकर मुझे अच्छा लगा और सिर्फ मैंने तो क्रिएटिविटीकी तारीफ की और में खूब हंसा। यदि कोई मजाक कर रहा है तो आपको उस चीज को इतना सीरियसली लेने की आवश्यकता नहीं है।

बता दें कि विवेक ओबेरॉय द्वारा ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर किया गया ट्वीट अब उन्हीं पर भरी पड़ गया है। क्योंकि विवेक के इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर सेलेब्रिटीज ने बेहद घटिया बताया है। इसे के साथ अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले पर कार्यवाही करते हुए विवेक को नोटिस भेजने का फैसला किया।

लेकिन इस पूरे हंगामे को देखते हुए माफी मांग ली है और अपनी ट्विटर पोस्ट को भी डिलीट कर दिया है। विवेक ने माफी मांगते हुए लोगों को कहा कि मुझे माफी मांगने में कोई अपत्ति नहीं है लेकिन मुझे कोई ये तो बताए कि मैंने क्या गलत किया है? अगर सच में मैंने कुछ भी गलत किया है तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं। लेकिन मुझे ऐसा लगता नहीं कि मैंने कुछ गलत भी किया है।

ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी का मेकअप करने के लिए हुई ट्रोल,लोगों ने दी ऐसी नसीहत