स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश का हर नागरिक देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ
होता है। इस साल देश की आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके
पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में हम इस मौके पर आपके
लिए लाए वो बॉलीवुड फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके अंदर देश के लिए प्यार
उमड़ पड़ेगा। ये फिल्में हर शख्स के दिल में देशभक्ति की भावना को जगा देती हैं।
शेरशाह
कारगिल वॉर पर बनी ये फिल्म करोड़ों दिलों के करीब है। कहानी एक आम से नागरिक
के खास बनने की है। करगिल युद्ध में अपनी बहादुरी के मरणोपरांत परमवीर चक्र से
सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी फिल्म 'शेरशाह' को इस समय की बेस्ट वॉर फिल्म माना जाता है। इसे
देखकर आपने देश के प्रति कुछ कर गुजरना का उत्साह भर जाएगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने
फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है और कियारा आडवानी ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया है, जिन्होंने विक्रम के निधन के बाद शादी नहीं की।
राजी
आलिया भट्ट ने वैसे तो कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन मेघना गुलजार
द्वारा निर्देशित फिल्म राजी को आलिया भट्ट के फिल्मी करियर में सबसे शानदार कामों
में से एक माना जाता है। हरिंदर सिंह सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित यह फिल्म एक युवा कश्मीरी लड़की सहमत
खान की एक प्रेरणादायक कहानी है,
जो एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी
इकबाल सैयद से शादी करती है, और एक भारतीय जासूस के रूप में पाकिस्तान चली
जाती है।
उरी- दी सर्जिकल स्ट्राइक
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर 'उरी- दी सर्जिकल स्ट्राइक' भी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म हैं। स्वतंत्रता
दिवस के मौके पर यह फिल्म देखने के लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकती है। फिल्म की कहानी
पुलवामा हमले के बाद आतंकवादियों पर भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के
इर्द-गिर्द घूमती है। उरी को विक्की कौशल के फिल्मी करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म
भी कहा जाता है।
बॉर्डर
वैसे तो देशभक्ति और युद्ध पर कई सारी फिल्में बनी है और आज भी बनाई जा रही
हैं लेकिन अभिनेता सनी देओल की फिल्म बॉर्डर आज देशभक्ति के मामले में लोगों की
पहली पसंद है। फिल्म में सनी पाजी के किरदार और भारतीय सेना की जाबांजी देखकर किसी
भी हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। जे पी दत्ता द्वारा निर्देशित
फिल्म बॉर्डर में सनी देओल के अलावा कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने अहम किरदार निभाया
था।
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
इस फिल्म में राजकुमार संतोषी ने भारत के उन युवा स्वतंत्रता सेनानियों जैसे
भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की कहानी की शानदार तरह से
दिखाया है। इस फिल्म को देखने के बाद आपकी आंखे नम हो जाएंगी। फिल्म में अजय देवगन
ने भगत सिंह का किरदार निभाया था, यह फिल्म आज भी लोगों की आंखे नम कर देती है और
उनके दिलों में देश प्रेम की भावना को भी पैदा कर देती है।