बिग बॉस के घर में आकर पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल की किस्मत ऐसी चमकी कि अब जल्द ही उनका बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है। सबसे खास बात तो ये है कि शहनाज को अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म में सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला है। दरअसल, सलमान इन दिनों शहनाज गिल पर कुछ ज़्यादा ही मेहरबान हैं। उनके घर की पार्टी हो या कोई भी इवेंट सलमान को जहां भी शहनाज गिल दिखती हैं वो बच्चों की तरह एक्ट्रेस का ख्याल रखते दिखाई देते हैं।
आपको बता दें, जबसे सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ हुई है तभी से सलमान- शहनाज को प्रोटेक्ट करते दिखाई दे रहे हैं। वो उन्हें हर चीज़ को लेकर गाइड कर रहे हैं। ऐसे में इन दोनों की आपसी बॉन्डिंग कई मौकों पर देखने को मिल ही जाती है। लेकिन अब किसी ने खुलेआम ये दावा कर डाला है कि वो शहनाज गिल को सलमान खान से भी ज़्यादा प्यार करता है।
दरअसल, हाल ही में शहनाज गिल ने अपना जन्मदिन मनाया है। ऐसे में उनके फैंस से लेकर कई सेलेब्स ने उन्हें बर्थडे की बधाई दी, जिनमे से एक KRK भी थे। KRK के बर्थडे विश पर शहनाज ने भी उन्हें शुक्रिया कहा। लेकिन इसके जवाब में KRK ने जो ट्वीट किया वो अब वायरल हो गया है क्योंकि उसमे सलमान खान का भी जिक्र है। आपको तो पता ही है कि KRK और सलमान खान का नाता कितना मज़बूत है।
Hey @ishehnaaz_gill wishing you a very happy birthday. Keep rocking.
— KRK (@kamaalrkhan) January 27, 2023
Thank you so much!! 😊😊😊
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) January 28, 2023
ऐसे में ये ट्वीट वायरल होना तो तय है। आपको बता दें, अपने पहले ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'हैलो शहनाज गिल, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। कीप रॉकिंग।' जिसके बाद आज शहनाज ने केआरके के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा- 'थैंक्यू सो मच।' वहीं, अब केआरके ने फिर शहनाज के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा- 'डार्लिंग तुम फ्यूचर सुपरस्टार हो और मैं तुम्हें सलमान खान से भी ज्यादा प्यार करता हूं।'Darling you are future super star and I love you more than Salman khan. https://t.co/P7DXZiOtXt
— KRK (@kamaalrkhan) January 28, 2023
अब केआरके का ये ट्वीट देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया है। लोग अब इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वैसे आपको याद दिला दें कि सलमान खान और केआरके की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच चुकी है। ऐसे में अब शहनाज क्या बोलती हैं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।