BREAKING NEWS

30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾CM केजरावाल ने कहा- PM मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही जानकारी आक्सीजन के समान◾कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- मोदी ने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान ◾कुरान जलाने पर हुआ हंगामा, इस्लामिक देशों में दिखा गुस्सा, जानिए पूरा मामला ◾‘जिस क्षण राजनीति और धर्म...’ , हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात ◾सावरकर विवाद पर मतभेदों को खत्म के लिए राहुल और संजय राउत बीच हुई बैठक◾नीतीश कुमार ने किया PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- कोई काम नहीं हो रहा, केवल प्रचार हो रहा◾ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 मई को डाले जाएंगे वोट◾आदिपुरुष फिल्म पर सैफ अली खान और कृति सेनन सहित 10 के खिलाफ कोर्ट का नोटिस◾प्रह्लाद जोशी ने किया दावा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की दूसरी बार बहुमत के साथ बनेगी सरकार◾Google vs CCI: गूगल को बड़ा झटका, NCLAT ने 1337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा◾CM योगी ने कहा- गरीबी और कमजोरों को उजाड़ने वाले नहीं जाए बख्शे◾जब अतीक कोर्ट में बोला- जेल में बंद आदमी से पिस्टल क्यों मंगवाऊंगा, मेरे पास उससे अच्छी पिस्टल थी◾भाजपा के दिग्गज नेता गिरीश बापट का निधन, पुणे लोकसभा सीट से थे सांसद ◾UP Bypolls: स्वार और छानबे सीट पर उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगा मतदान ◾दिल्ली विधानसभा में महिला कॉलेज में लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर आप सरकार ने उपराज्यपाल पर उठाए सवाल◾कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा- कर्नाटक को ‘40 प्रतिशत कमीशन’ वाली सरकार से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेते है◾Karnataka Polls 2023: कर्नाटक में बजा चुनावी बिगुल, 10 मई को होगी वोटिंग...जानें कब आएगा रिजल्ट◾’पाखंडी’ कहे जानें पर रो पड़े धीरेंद्र शास्त्री, कहा- अब किसी के कहने पर नहीं दिखाएंगे कोई भी ’चमत्कार’ ◾

'I love you more than Salman Khan' Shehnaaz Gill से ये क्या बोल गए KRK?

बिग बॉस के घर में आकर पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल की किस्मत ऐसी चमकी कि अब जल्द ही उनका बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है। सबसे खास बात तो ये है कि शहनाज को अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म में सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला है। दरअसल, सलमान इन दिनों शहनाज गिल पर कुछ ज़्यादा ही मेहरबान हैं। उनके घर की पार्टी हो या कोई भी इवेंट सलमान को जहां भी शहनाज गिल दिखती हैं वो बच्चों की तरह एक्ट्रेस का ख्याल रखते दिखाई देते हैं। 

आपको बता दें, जबसे सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ हुई है तभी से सलमान- शहनाज को प्रोटेक्ट करते दिखाई दे रहे हैं। वो उन्हें हर चीज़ को लेकर गाइड कर रहे हैं। ऐसे में इन दोनों की आपसी बॉन्डिंग कई मौकों पर देखने को मिल ही जाती है। लेकिन अब किसी ने खुलेआम ये दावा कर डाला है कि वो शहनाज गिल को सलमान खान से भी ज़्यादा प्यार करता है। 

दरअसल, हाल ही में शहनाज गिल ने अपना जन्मदिन मनाया है। ऐसे में उनके फैंस से लेकर कई सेलेब्स ने उन्हें बर्थडे की बधाई दी, जिनमे से एक KRK भी थे। KRK के बर्थडे विश पर शहनाज ने भी उन्हें शुक्रिया कहा। लेकिन इसके जवाब में KRK ने जो ट्वीट किया वो अब वायरल हो गया है क्योंकि उसमे सलमान खान का भी जिक्र है। आपको तो पता ही है कि KRK और सलमान खान का नाता कितना मज़बूत है। 

ऐसे में ये ट्वीट वायरल होना तो तय है। आपको बता दें, अपने पहले ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'हैलो शहनाज गिल, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। कीप रॉकिंग।' जिसके बाद आज शहनाज ने केआरके के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा- 'थैंक्यू सो मच।' वहीं, अब केआरके ने फिर शहनाज के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा- 'डार्लिंग तुम फ्यूचर सुपरस्टार हो और मैं तुम्हें सलमान खान से भी ज्यादा प्यार करता हूं।'

अब केआरके का ये ट्वीट देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया है। लोग अब इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वैसे आपको याद दिला दें कि सलमान खान और केआरके की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच चुकी है। ऐसे में अब शहनाज क्या बोलती हैं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।