बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने नाम के झण्डे गाढ़ने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। पीसी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर जो आज मुकाम हासिल किया हैं वह किसी से नहीं छिपा। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक्स स्टाइलिस्ट लॉ रोच (Law Roach) के उस बयान पर बिना नाम लिए प्रतिक्रिया दी है,
जिसमें एक्ट्रेस को सैंपल साइज कहा गया था। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह अपनी बॉडी की वजह से नमूना आकार नहीं थीं और उन्होंने अब इस पर रोना बंद कर दिया है। अब प्रियंका के इस बयान पर लॉ रोच ने अपना बती रखी है और पीसी के बारे में यह कहा हैं।
रोच के बयान पर तंज कस्ती नज़र आई पीसी
हाल ही में साउथ वेस्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि 'वह कभी भी नमूना आकार नहीं थीं लेकिन हाँ बॉडी शेमिंग को लेकर वह परेशान जरूर रहीं थीं लेकिन कभी भी सैंपल साइज नहीं थीं और अब इस मामले को लेकर मैंने रोना बंद कर दिया है.' दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने ये अपने बयान को बिना किसी के नाम लिए इशारों ही इशारों में अपने एक्स स्टाइलिस्ट लॉ रोच को निशाना साधते हुए ये कहा है। जिसमें उनके स्टाइलिस्ट ने ही एक्ट्रेस को सैंपल साइज बताया था।
हालांकि अब इस मामले को लेकर द कट पीपुल मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में 'लॉ रोच' ने कहा है कि, "मैंने उनको लेकर ये बात गलत तरीके से नहीं कही थीं। लेकिन उनके एंजेट ने शायद इसे गलत तरीके से पेश किया. हालांकि अब मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा हूं. मुझे लगता है कि इसी वजह से मुझे बाहर किया गया है. इसके अलावा मैं प्रियंका चोपड़ा की काफी प्रशंसा करता हूं और उनसे बेहद प्यार करता करता हूं।"
प्रियंका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आने वाले समय में इंग्लिश वेब सीरीज 'सिटाडेल के सीजन 2' में नजर आने वाली हैं जिसका पोस्टर भी खुद एक्ट्रेस द्वारा शेयर किया जा चुका हैं। इसके बाद प्रियंका बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में सुपरस्टार कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी जिसके लिए दर्शक काफी बेकरार हैं।