BREAKING NEWS

आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾कांग्रेस का भाजपा IT cell पर पलटवार, कहा- PM मोदी ने देश में खड़ी की जुमलेबाजी की इमारत◾केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी ममता बनर्जी◾

वरुण धवन ने भेड़िया बनकर ये क्या कर दिया,लोगों को अब थिएटर में जाने से लग सकता है डर

Movie Review: भेड़िया

कलाकार: वरुण धवन , कृति सेनन , दीपक डोबरियाल , अभिषेक बनर्जी और पॉलिन कबाक

निर्देशक: अमर कौशिक

रिलीज डेट: 25 नवंबर 2022

वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आखिरकार आज यानी 25 नवम्बर को परदे पर रिलीज़ हो चुकी हैं। ऐसे में आज हम आपके सामने मूवी की पूरी रिव्यु लेकर आए है की आपको ये मूवी देखनी चाहिए या नहीं। ये कहानी है वरुण धवन की जो अरुणाचल प्रदेश जाते हैं। उन्हें एक प्रोजेक्ट पूरा करना है जिसके लिए जंगल काटने हैं। लेकिन स्टोरी यही बदल जाती हैं। जब वरुण खुद ही एक जानवर से कटवा लेते हैं। और ये जानवर कोई और नहीं बल्कि 'भेड़िया' होता हैं। और यही से शुरू होती हैं मूवी की पूरी स्टोरी। 

फिल्म के स्टार कास्ट की पहले बात करे तो फिल्म में वरुण धवन 'भास्कर शर्मा' के किरदार में नजर आएँगे।वही कृति सेनन इस फिल्म में जानवरों का डॉक्टर रहती हैं जो 'अनिका मित्तल' का रोल निभा रही हैं। वही फिल्म में कॉमेडी कला तड़का देते हुए अभिषेक बनर्जी जो वरुण धवन के दोस्त बनकर गुड्डू गुप्ता की भूमिका निभा रहे हैं। वही फिल्म में दीपक दोब्रियल भी हैं जिन्हे फिल्म में पहचानना बहुत मुश्किल हो रहा हैं। वो इस फिल्म में राजू मिश्रा की भूमिका निभा रहे है जो जंगल वासी ही रहते हैं। वही फिल्म के सरे स्टार कास्ट बखूबी अपने किरदारों को निभाया हैं। 

Bhediya Review - Rediff.com movies

वरुण धवन जो की अपने किरदार में काफी एनर्जेटिक और दमदार दिख रहे हैं। वरुण ने कॉमेडी और रोमांटिक से हटकर कुछ अलग जॉनर की फिल्म तरह  की और फिल्म में वो इस फिल्म में काफी अच्छा कम बैक भी किए हैं। वही फिल्म में जब अभिषेक बनर्जी हैं तो सोमदत का तड़का कैसे नहीं लग सकता। जी हाँ इस मूवी में भी फुल कॉमेडी एलिमेंट अभिषेक ने ही डाला हैं। और एक तरह से कहे तो वो इस फिल्म में बैक बोन की तरह नजर आ रहे हैं। 

India's #1 source for the latest Bollywood & Indian TV news, celebrity  gossip, fashion trends, beauty tips and lifestyle updates!

वही फिल्म की स्टोरी सहित फिल्म के ग्राफ़िक्स काफी दमदार हैं। फिल्म को 3D में रिलीज़ किया जाएगा। और फिल्म में जितने भी विज़ुअल्स और सीन्स दिखाए गए हैं सभी रोंगटे खड़े कर देने वाला हैं। फिल्म में अरुणाचल की खूबसूरत लोकेशन्स भी देखने को मिलेंगी और आपका मन करेगा कि अरुणाचल जाएं। फिल्म ये मैसेज भी देती है कि जंगल बहुत जरूरी है और हमें उनके साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए और ये मैसेज बड़े एंटरटेनिंग तरीके से दिया जाता है।

Bhediya (2022) - Movie | Reviews, Cast & Release Date in hyderabad -  BookMyShow

फिल्म का म्यूजिक फिल्म की पेस के हिसाब से फिट बैठता है. कहानी को आगे बढ़ाता है और आप गानों को एन्जॉय करते हैं. सचिन जिगर ने म्यूजिक डिपार्टमेंट में अच्छा काम किया है। अमर कौशिक की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म काफी दमदार और काफी इम्पैक्टफुल मैसेज देता हैं। 

Bhediya team reaches Kolkata for film promotion

और कही न कही बॉलीवुड में इस तरह की फ़िल्में आनी चाहिए जो लोगों को जागरूक कर सके। तो अगर आप ये फिल्म थिएटर में जाकर देखने की सोच रहे हैं। तो आप बिल्कल जा सकते हैं। ये फिल्म पैसा वसूल फिल्म हैं।