Movie Review: भेड़िया
कलाकार: वरुण धवन , कृति सेनन , दीपक डोबरियाल , अभिषेक बनर्जी और पॉलिन कबाक
निर्देशक: अमर कौशिक
रिलीज डेट: 25 नवंबर 2022
वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आखिरकार आज यानी 25 नवम्बर को परदे पर रिलीज़ हो चुकी हैं। ऐसे में आज हम आपके सामने मूवी की पूरी रिव्यु लेकर आए है की आपको ये मूवी देखनी चाहिए या नहीं। ये कहानी है वरुण धवन की जो अरुणाचल प्रदेश जाते हैं। उन्हें एक प्रोजेक्ट पूरा करना है जिसके लिए जंगल काटने हैं। लेकिन स्टोरी यही बदल जाती हैं। जब वरुण खुद ही एक जानवर से कटवा लेते हैं। और ये जानवर कोई और नहीं बल्कि 'भेड़िया' होता हैं। और यही से शुरू होती हैं मूवी की पूरी स्टोरी।
फिल्म के स्टार कास्ट की पहले बात करे तो फिल्म में वरुण धवन 'भास्कर शर्मा' के किरदार में नजर आएँगे।वही कृति सेनन इस फिल्म में जानवरों का डॉक्टर रहती हैं जो 'अनिका मित्तल' का रोल निभा रही हैं। वही फिल्म में कॉमेडी कला तड़का देते हुए अभिषेक बनर्जी जो वरुण धवन के दोस्त बनकर गुड्डू गुप्ता की भूमिका निभा रहे हैं। वही फिल्म में दीपक दोब्रियल भी हैं जिन्हे फिल्म में पहचानना बहुत मुश्किल हो रहा हैं। वो इस फिल्म में राजू मिश्रा की भूमिका निभा रहे है जो जंगल वासी ही रहते हैं। वही फिल्म के सरे स्टार कास्ट बखूबी अपने किरदारों को निभाया हैं।
वरुण धवन जो की अपने किरदार में काफी एनर्जेटिक और दमदार दिख रहे हैं। वरुण ने कॉमेडी और रोमांटिक से हटकर कुछ अलग जॉनर की फिल्म तरह की और फिल्म में वो इस फिल्म में काफी अच्छा कम बैक भी किए हैं। वही फिल्म में जब अभिषेक बनर्जी हैं तो सोमदत का तड़का कैसे नहीं लग सकता। जी हाँ इस मूवी में भी फुल कॉमेडी एलिमेंट अभिषेक ने ही डाला हैं। और एक तरह से कहे तो वो इस फिल्म में बैक बोन की तरह नजर आ रहे हैं।
वही फिल्म की स्टोरी सहित फिल्म के ग्राफ़िक्स काफी दमदार हैं। फिल्म को 3D में रिलीज़ किया जाएगा। और फिल्म में जितने भी विज़ुअल्स और सीन्स दिखाए गए हैं सभी रोंगटे खड़े कर देने वाला हैं। फिल्म में अरुणाचल की खूबसूरत लोकेशन्स भी देखने को मिलेंगी और आपका मन करेगा कि अरुणाचल जाएं। फिल्म ये मैसेज भी देती है कि जंगल बहुत जरूरी है और हमें उनके साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए और ये मैसेज बड़े एंटरटेनिंग तरीके से दिया जाता है।
फिल्म का म्यूजिक फिल्म की पेस के हिसाब से फिट बैठता है. कहानी को आगे बढ़ाता है और आप गानों को एन्जॉय करते हैं. सचिन जिगर ने म्यूजिक डिपार्टमेंट में अच्छा काम किया है। अमर कौशिक की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म काफी दमदार और काफी इम्पैक्टफुल मैसेज देता हैं।
और कही न कही बॉलीवुड में इस तरह की फ़िल्में आनी चाहिए जो लोगों को जागरूक कर सके। तो अगर आप ये फिल्म थिएटर में जाकर देखने की सोच रहे हैं। तो आप बिल्कल जा सकते हैं। ये फिल्म पैसा वसूल फिल्म हैं।