BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

ऐसी कौन-सी वह पांच बातें थी जिन्होंने Siddharth-Kiara की शादी को बना दिया अनोखा, जानिए वह पांच बातें!

बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल में अपना नाम शुमार करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी मंगलवार 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए। इनकी शादी का ज़िक्र बॉलीवुड में ज़ोरो-शोरो से चल रहा हैं। इनकी शादी को इतना लेविश बताया जा रहा हैं कि इनके आऊटफिट से लेकर इनकी शादी में परोसे गए पकवान तक सब कुछ चर्चा का विषय बने हुए हैं। 

शादी में 100 से लेकर 150 गेस्ट को ही इन्वाइट किया गया था जिसमे सिर्फ कपल के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल थे। शादी से जुड़ा इनका लुक शादी की शाम दोनों दूल्हा दुल्हन द्वारा ही रिवील किया गया था। जिस पर कपल को ढेरो बधाइयां और लोगो का प्यार मिला। इन्हे साथ देख कर इनके फैंस काफी खुश नज़र आये और इनकी पिक्चर्स पर भर-भर के कॉम्प्लिमेंट्स दिए। लेकिन शादी से जुडी कुछ ऐसी बातें भी थी जिनका ज़िक्र अब तक किया जा रहा हैं साथ ही वह बातें इनकी शादी को और भी अनोखा बना देती हैं तो चलिए आज हम आपको उन्ही 5 अंजानी बातों से रूबरू करवाएंगे....! 

सिड-कियार की शादी में 5 अनोखी बातें

1. कियारा ने ही नहीं सिड ने भी छुए कियारा के पैर 

जी हाँ...! जब पूरे रस्मो रिवाज़ के साथ शादी को संपन्न किया गया तो रिवाज़ो के अनुसार कियारा ने सिद्धार्थ के पैर छुए तो, वही इसी रस्म को और प्यारा बनाते हुए न्यूली हस्बैंड सिड ने भी अपनी पत्नी कियारा के पैर छुए। रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा के पैर छुने का मतलब दोनों के बीच बराबरी को दर्शाना था। 

2. कियारा के नाम की मेहँदी 

जी हाँ..! जहाँ इस शादी में सब कुछ इतना अनोखा देखने को मिला तो फिर कैसे किसी भी एक रस्म में दोनों के बीच कोई भी असमानता रह जाती तो जैसे ब्राइड कियारा ने अपने हबी सिड के नाम जी मेहँदी अपने हाथ पर रचाई ठीक वैसे ही सिड भी अपनी दुल्हनियां के नाम की मेहँदी रचाये नज़र आये। 

3. OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी वीडियो 

मीडिया रिपोर्ट्स की बात की जाए तो इस कपल की शादी की वीडियो को OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी स्ट्रीम किया जा सकता हैं। बता दे कि अबतक सिर्फ इनकी शादी से जुडी कुछ पिक्चेर्स ही लोगो के सामने आ पायी हैं ऐसे में इनकी शादी की वीडियो देखने के लिए फैंस तहे दिल से बेक़रार हैं। 

4. NO-PHONE पालिसी को किया था फॉलो 

बात करे इनकी शादी से जुडी चौथी खबर की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी शादी में नो-फ़ोन पालिसी को फॉलो किया गया था। जिसके कारण ही इनकी शादी की मोस्टली खबरे और फोटोज अबतक गोपनीय हैं। लेकिन इनकी शादी से जुडी हर अपडेट जानने के लिए इनके फैंस बेहद उत्सुक हैं। 

5. कालीरो में क्या था खास? 

शादी में यूँ तो कपल्स एक दूसरे को कई गिफ्ट्स देते नज़र आते हैं लेकिन सिद्धार्थ-कियारा की इस शादी में कियारा ने अपने हबी सिड को जो तौहफा दिया वह वाकई काफी खास था उन्होंने अपने कलीरों में सिड के दिवगंत पेट ऑस्कर का चेहरा बनवाया था जोकि वाकई बहुत क्यूट और इनके बीच की स्ट्रांग बॉन्डिंग को दर्शाता हैं।