BREAKING NEWS

शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾कर्नाटक चुनाव से पहले IT विभाग का बड़ा एक्शन, JD(S) से जुड़े सहकारी बैंक की तलाशी ली◾

जब सलमान खान को ऐश्वर्या राय ने कह दिया था सेक्सिएस्ट आदमी,सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड की एक समय की हिट जोड़ी कही जाने वाली सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी के लाखों लोग दीवाने हुए रहते थे। वही एक समय था जब सब यही आस लगाए हुए थे की दोनों शादी कर हमेशा के लिए एक हो जाएंगे। लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ। वही सोशल मीडिया पर अब ऐश्वर्या का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें सलमान खान की बात करते हुए ऐश्वर्या के चेहरे पर अलग सी चमक नजर आती है। साथ ही ऐश्वर्या ने सलमान को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी हैं जिसे सुनने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं। 

दरअसल एक्ट्रेस सिमी गरेवाल जितना अपनी एक्टिंग की वजह से लाइमलाइट में रहीं उससे ज्यादा वो अपने सेलेब्स चैट शो विथ सिमी गरेवाल की वजह से सुर्खियों में रहीं। सिमी गरेवाल के शो में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे नजर आए जिसमें ऐश्वर्या राय भी कई साल पहले मेहमान बनकर पहुंची थीं. ये साल 1999 की बात है, जब ऐश्वर्या ने इस शो में पहुंचकर अपने दिल की बात खुलेआम कही थी। 

Aishwarya Rai Bachchan lost her cool when asked about Salman Khan?

इस चैट शो में सिमी गरेवाल ने ऐश्वर्या से पूछा कि किसी एक पुरुष का नाम बताइए एक्टर्स में, जो सेक्सिएस्ट हो और शानदार हो।  इस सवाल का जवाब देने में पहले ऐश्वर्या थोड़ा संकोच करती हैं और चुप रहती हैं। फिर काफी सोचने के बाद वो कहती हैं कि क्या सेक्सिएस्ट को चॉर्मिंग से बदला जा सकता है। लेकिन सिमी ऐसा करने से मना कर देती हैं। वही इसके थोड़ी देर बाद ऐश्वर्या कहती हैं- 'फिर तो उन्हीं का नाम लेना चाहिए जिन्हें इंटरनेशनल स्तर पर भारतीय मर्दों में चुना गया गया है....सलमान खान...अगर हम लुक्स की बात कर रहे हैं तो.'  

लेकिन अब समय के साथ सब बदल गया। साथ ही समय के साथ ऐश्वर्या और सलमान की राह भी हमेशा के लिए अलग हो गए। ऐश्वर्या जहां अभिषेक बच्चन के साथ शादी रचा कर खुशहाल ज़िन्दगी बिता रही हैं तो वही सलमान अभी भी अपने बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। 

When Aishwarya Rai Bachchan confessed,

वही अब इन दोनों में इतनी दुरी आ गयी हैं की ये दोनों जब भी किसी इवेंट में मिलते हैं तो एक दूसरे को इग्नोर कर देते हैं।