बॉलीवुड की एक समय की हिट जोड़ी कही जाने वाली सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी के लाखों लोग दीवाने हुए रहते थे। वही एक समय था जब सब यही आस लगाए हुए थे की दोनों शादी कर हमेशा के लिए एक हो जाएंगे। लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ। वही सोशल मीडिया पर अब ऐश्वर्या का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें सलमान खान की बात करते हुए ऐश्वर्या के चेहरे पर अलग सी चमक नजर आती है। साथ ही ऐश्वर्या ने सलमान को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी हैं जिसे सुनने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं।
दरअसल एक्ट्रेस सिमी गरेवाल जितना अपनी एक्टिंग की वजह से लाइमलाइट में रहीं उससे ज्यादा वो अपने सेलेब्स चैट शो विथ सिमी गरेवाल की वजह से सुर्खियों में रहीं। सिमी गरेवाल के शो में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे नजर आए जिसमें ऐश्वर्या राय भी कई साल पहले मेहमान बनकर पहुंची थीं. ये साल 1999 की बात है, जब ऐश्वर्या ने इस शो में पहुंचकर अपने दिल की बात खुलेआम कही थी।
इस चैट शो में सिमी गरेवाल ने ऐश्वर्या से पूछा कि किसी एक पुरुष का नाम बताइए एक्टर्स में, जो सेक्सिएस्ट हो और शानदार हो। इस सवाल का जवाब देने में पहले ऐश्वर्या थोड़ा संकोच करती हैं और चुप रहती हैं। फिर काफी सोचने के बाद वो कहती हैं कि क्या सेक्सिएस्ट को चॉर्मिंग से बदला जा सकता है। लेकिन सिमी ऐसा करने से मना कर देती हैं। वही इसके थोड़ी देर बाद ऐश्वर्या कहती हैं- 'फिर तो उन्हीं का नाम लेना चाहिए जिन्हें इंटरनेशनल स्तर पर भारतीय मर्दों में चुना गया गया है....सलमान खान...अगर हम लुक्स की बात कर रहे हैं तो.'
लेकिन अब समय के साथ सब बदल गया। साथ ही समय के साथ ऐश्वर्या और सलमान की राह भी हमेशा के लिए अलग हो गए। ऐश्वर्या जहां अभिषेक बच्चन के साथ शादी रचा कर खुशहाल ज़िन्दगी बिता रही हैं तो वही सलमान अभी भी अपने बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं।
वही अब इन दोनों में इतनी दुरी आ गयी हैं की ये दोनों जब भी किसी इवेंट में मिलते हैं तो एक दूसरे को इग्नोर कर देते हैं।