BREAKING NEWS

महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾US Banking Crisis: सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक, जानें कितने में होगी डील ◾

जब 'बबीता जी' से शख्स ने पूछी ली एक रात की कीमत,एक्ट्रेस ने जबाब देते हुए सारी हदें की पार

छोटे परदे का फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आए दिन सुर्ख़ियों में बना रहता हैं। दरअसल टीवी दुनिया की सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाला शो के लिस्ट में सब टीवी का ये पॉपुलर शो तरह मेहता ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया हैं। वही शो के लेकर अब आए दिन कोई न कोई अपडेट सुनने को मिलते रहते हैं। और अब जब तारक मेहता की बात करे और बबिता जी का नाम ले ऐसा कैसे हो सकता हैं। लेकिन यहां हम शो में बबीता जी का किरदार निभा रही मुनमुन दत्ता की बात करे रहे हैं। जिनसे एक ट्रोलर ने एक ऐसा सवाल पूछ दिया जिसके मुनमुन ने जवाब देने में भी अपनी सारी हदे पार कर दी हैं। 

दरअसल एक्टर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां ढेरो लाइमलाइट मिलती हैं तो वही दूसरी तरह उन्हें ट्रोलर्स का भी जमकर सामना करना पड़ता हैं। और ये नेगेटिव कमेंट का सिलसिला हर एक्टर एक्ट्रेस के साथ होता हैं जिनमे से कुछ इन सारे चीजों को इग्नोर कर देते हैं तो वही कुछ लोग इस चीज का उन्ही के मुँह पर जवाब देते हैं। इन्ही में से एक मुनमुन दत्ता भी हैं। जिनका एक शख्स को दिए करारा जवाब अब सोशल मेदे पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। 

दरअसल  मुनमुन सोशल मीडिया और भी काफी ज्यादा सक्रिय है, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों चाहने वाले हैं. यही वजह है कि उनकी फोटो, वीडियो पल भर में वायरल हो जाती है। जिसपर कई अच्छे कमेंट के साथ-साथ कुछ ऐसे भी असमाजिक लोग हैं जो कुछ भी अनाब-शनाब कॉमेंट करने से भी नहीं कतराते हैं।  ऐसा ही कुछ उनकी एक पोस्ट के साथ हुआ, जब उन्होंने इंडियन अटायर में एक तस्वीर साझा की थी।  इस तस्वीर को लाखों लोगों ने पसंद किया था।  मगर एक व्यक्ति ऐसा था जिसने कॉमेंट करते हुए हर सीमा को ही लांघ दिया।  और कॉमेंट करते हुए उनसे उनकी एक रात की कीमत पूछ डाली। 

वही मुनमुन को इस तरह की बदतमीजी बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने उसे उसी की भाषा में करारा जवाब दिया। वही इस दौरान मुनमुन ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया।   

इसके साथ ही मुनमुन ने अपने इस कमेंट से ट्रोलर की बोलती बंद करा दी।