बॉलीवुड के मोस्ट
रोमांटिक कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल अक्सर सुर्खियों में छाएं रहते है। कटरीना
और विक्की की सुपर सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। अब
इस रोमांटिक कपल को एक बार फिर से एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामे हुए देखा गया।
उनको इस तरह साथ देखकर हर कोई बस उनके लिए एक ही गाना गुनगुना रहा है- 'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे
साथ हो।'
दरअसल, विक्की और कैट को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर हाथों
में हाथ लिए स्पॉट किया है। दोनों को ऐसे साथ देखकर हर कोई उनकी जोड़ी की तारीफ कर
रहा है। दोनों एक दूसरे के प्यार में इस तरह डूबे हुए नजर आते है कि हर कोई बस
उनको ही देखता रह जाता है। खासकर उनके फैंस तो दोनों की केमिस्ट्री देखकर फूले
नहीं समा रहे है। इनकी यह तस्वीरें कम वक्त में ही इंटरनेट पर छा गई है।
दोनों के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो विक्की सफेद शर्ट और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में कितने कूल रहे है वहीं ग्रीन कलर के को-ऑर्ड प्रिंटेड सेट में कैट काफी दिलकश लग रही हैं। दोनों ने अपने लुक को सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है। दोनों की जोड़ी इस वक्त सभी की फेवरेट बनी हुई है। इनकी तस्वीरें ही इनका प्यार जाहिर करने के लिए काफी है।
बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल बीते कुछ दिनों से एक रोमांटिक वेकेशन पर गए हुए थे। जहां से उन्होंने अपने फैंस के लिए एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए कुछ फोटोज भी अपलोड किए थे.। दोनों फैंस संग एक के बाद एक अपने खास पलों की झलक शेयर कर रहे थे जिन्हें उनको फैंस का पसंद कर रहे थे। अब एक दूसरे के साथ स्पेशल टाइम बिताने के बाद यह पावर कपल अब भारत लौट आया है।
9 दिसंबर को विक्की और कैट ने राजस्थान में परिवार और अपने कुछ करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे थे। बी-टाउन में उनकी इस ग्रैंड वेंडिग की चर्चा काफी समय तक रही थी।