अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म दसवीं को लेकर खबरों में है। ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। वही इन सबके बीच अभिषेक बच्चन ने खुद कई चौंकाने वाले खुलासे किये है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने मीडिया से बातचीत में कई बातें बताईं। इनमें से कुछ बातें उनकी बेटी से जुड़ी थीं तो कुछ वाइफ ऐश्वर्या राय से।
अभिषेक ने बताया कि उनके साथ अजीब सी समस्या है। वह अपने लिए खाना ऑर्डर नहीं कर पाते। अगर साथ में वाइफ ऐश्वर्या न हों तो वह बिना खाए ही चले आएंगे। लेकिन इसके पीछे वजह क्या है ये जानकार आप हैरान रह जायेंगे।
दरअसल, अभिषेक बच्चन शर्मीले हैं। वह कई बार अजनबियों से बात करने में भी झिझकते हैं। अभिषेक बताते हैं, मैं चीजों को लेकर बहुत सचेत रहता हूं। लोग मुझ पर हंसते हैं। हम आज किसी होटल में बैठे हैं, कोई प्रेस टूर है और अगर लॉबी में मुझे कोई लेने नहीं आया तो मैं अंदर नहीं आऊंगा। मैं किसी भी जगह पर अकेले घुसने में डरता हूं। मुझे अपने आसपास कोई चाहिए। कोई गाइड करने वाला होना चाहिए, मैं इस मामले में बहुत शर्मीला हूं।
अभिषेक ने बताया, मेरी कुछ अजीब आदतें हैं। मैं अगर कहीं बाहर हूं और शाम को मेरी वाइफ कॉल कर पूछती हैं, दिन कैसा गुजरा वगैरह...नॉर्मल पति-पत्नी की बातें। वह बोलेंगी, खाना खाया? मैं जवाब दूंगा, नहीं। फिर वह पूछेंगी कि क्या खाना है और तब वह ऑर्डर करेंगी... मैं रूम सर्विस को नहीं बुला सकता।
ऐश्वर्या को रूम सर्विस को फोन करना पड़ता है वर्ना मैं खाना नहीं खाता। मुझे दिक्कत है। मुझे किसी अजनबी से फोन पर बात करने में दिक्कत होती है। जब उनसे कहा गया कि उनकी वाइफ तो बहुत प्यारी हैं। इस पर उन्होंने माना, हां वह बेस्ट है।