BREAKING NEWS

कर्नाटक में BJP को बड़ा झटका, एनवाई गोपालकृष्ण ने विधायक पद से दिया इस्तीफा ◾नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से 1 अप्रैल को होंगे रिहा ◾इंदौर हदासे के बाद PM मोदी का भोपाल प्रवास का स्वागत कार्यक्रम रद्द ◾हावड़ा में कट्टरपंथियों का बवाल, CM ममता ने बीजेपी और दक्षिणपंथी हिन्दू संगठनों को ठहराया जिम्मेदार ◾दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, CM केजरीवाल बोले- हमारी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार◾ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर पॉर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने का लगा आरोप, केस हुआ दर्ज ◾गुजरात: PM मोदी विरोधी पोस्टर लगाने के आरोप में AAP के आठ कार्यकर्ता गिरफ्तार◾PM Modi ने की घोषणा, गैस पाइपलाइन परियोजना पर एक समान शुल्क लगाया जाएगा◾Himachal Bridge Collapse: हमीरपुर में निर्माणाधीन पुल ढहा, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं◾Himachal Weather Update: लाहौल और स्पीति में हल्का हिमपात, कई हिस्सों में बारिश◾पंजाब के CM भगवंत मान की बेटी को US में जान से मारने की मिली धमकी : स्वाति मालीवाल◾केजरीवाल ने दिल्ली की योगशाला क्लासेस बंद करने के लिए उपराज्यपाल और PM मोदी को ठहराया जिम्मेदार ◾RSS प्रमुख मोहन भागवत सिंधी समाज को आज संबोधित करेंगे, CM चौहान भी होंगे शामिल◾दिल्ली महिला आयोग ने Transgenders की स्थिति में सुधार के लिए जारी किए दिशानिर्देश ◾Delhi Fire News: दिल्ली के वजीरपुर की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पुलिस कर रही जांच ◾Delhi Fire News: दिल्ली के वजीरपुर की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पुलिस कर रही जांच ◾आजम खान के आवास पर अज्ञात व्यक्ति ने तंत्र मंत्र से जुड़ी चीजों की पोटली फेंकी,पत्नी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल ◾गुजरात : रामनवमी के जुलूस पर पथराव, 24 लोगो को हिरासत में लिया, सभी नियमित गतिविधियां सामान्य रूप से जारी◾ राहुल की सदस्यता रद्द पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की पुलिस से झड़प में 4 घालय◾6 राशियों को मिलेंगे मेहनत के उत्तम परिणाम, बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, शुक्रवार के दिन करें ये उपाय◾

अपने ही घर में आखिर क्यों नजरबंद हुई एक्ट्रेस लारा दत्ता, वजह है बेहद खास

कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं जिसे देखते हुए कोरोना नियमों में ढ़ील दी जाने लगी है। इसी बीच बॉलीवुड गलियारों से कोरोना को लेकर एक खबर सामने आई है, जिनसे एक बार फिर सभी को एक बार चिंता में डाल दिया है।

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिर्पोट पॉजिटिव आई है। लारा के कोविड पॉजिटिव होते ही बीएमसी ने उनकी पूरी बिल्डिंग को ही सील कर दिया है।  

बीएमसी ने अभिनेत्री के बांद्रा में स्थित घर को सील कर उस पर नोटिस भी लगा दिया है और साथ ही उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। फिलहाल लारा के अलावा उनके परिवार का कोई और सदस्य कोरोना की चपेट में नहीं आया है। हालांकि अभी लारा की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया पर नहीं की गई है।

बता दें कि लारा दत्ता ने भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति से साल 2011 में शादी की थी। शादी के अगले ही साल 2012 में दोनों की बेटी सायरा ने जन्म लिया। लारा अपनी बेटी सायरा के साथ सोशल मीडिया पर काफी फोटोज शेयर करती हैं जिन्हें उनके फैंस काफी पंसद करते है। लारा दत्ता 1994 में सुष्मिता सेन के बाद 2000 में मिस यूनिवर्स बनने वाली दूसरी भारतीय थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो लारा दत्ता आखिरी बार एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' में नजर आई थीं, इस फिल्म उनके साथ वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी अहम रोल में नजर आई थी। बड़े पर्दे के बाद अब लारा ने डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी एंट्री मारी है जिसमें हिकअप और हुकअप, हंडरेड और कौ बनेगी शिखरवती शामिल है।