कोरोना के मामले दिन
प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं जिसे देखते हुए कोरोना नियमों में ढ़ील दी जाने लगी
है। इसी बीच बॉलीवुड गलियारों से कोरोना को लेकर एक खबर सामने आई है, जिनसे एक बार
फिर सभी को एक बार चिंता में डाल दिया है।
बॉलीवुड की
जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता कोविड पॉजिटिव हो गई हैं।
हाल ही में उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिर्पोट पॉजिटिव आई है। लारा के
कोविड पॉजिटिव होते ही बीएमसी ने उनकी पूरी बिल्डिंग को ही सील कर दिया है।
बीएमसी ने अभिनेत्री
के बांद्रा में स्थित घर को सील कर उस पर नोटिस भी लगा दिया है और साथ ही उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
फिलहाल लारा के अलावा उनके परिवार का कोई और सदस्य कोरोना की चपेट में नहीं आया
है। हालांकि अभी लारा की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया पर नहीं
की गई है।
बता दें कि लारा दत्ता ने भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति से साल 2011 में शादी
की थी। शादी के अगले ही साल 2012 में दोनों की बेटी सायरा ने जन्म लिया। लारा अपनी
बेटी सायरा के साथ सोशल मीडिया पर काफी फोटोज शेयर करती हैं जिन्हें उनके फैंस
काफी पंसद करते है। लारा दत्ता 1994 में सुष्मिता सेन के बाद 2000 में मिस यूनिवर्स
बनने वाली दूसरी भारतीय थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो लारा दत्ता आखिरी बार एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' में नजर आई थीं, इस फिल्म उनके साथ वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी अहम रोल में नजर आई थी। बड़े
पर्दे के बाद अब लारा ने डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी एंट्री मारी है जिसमें हिकअप और
हुकअप, हंडरेड और कौ बनेगी शिखरवती शामिल है।