करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री के वो हैंडसम हंक है जिनपर लाखो लड़कियां फिदा है। वही एक्टर का नाम अबतक कई एक्ट्रेसेस और मॉडल से जुड़ चूका है। करण ने अपने कई रेलशनशिप्स दुनिया के सामने एक्सेप्ट किये है। वही उनका ब्रेकअप भी उनके रिश्तो की ही तरह सुर्खियों में रहता है। फिलहाल तो करण कुंद्रा टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे है।
लेकिन इससे पहले उनके और अनुषा दांडेकर के प्यार के खूब चर्चे हुआ करते थे। लेकिन अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया। अलग होने के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप पर कई बार बयान दिया है और काफी कुछ कहा है। लेकिन करण ने हमेशा से इस मुद्दे पर चुप्पी बनाये रखी।
मगर अब हाल ही में एक्टर से पूछा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीरें डिलीट क्यों नहीं की हैं? इस सवाल के जवाब में करण कुंद्रा ने कहा, 'जिंदगी सोशल मीडिया पर नहीं है, जिंदगी वहां है जहां मैं जीता हूं, जहां मैं काम करता हूं, और क्या वहां से चीजें डिलीट करना जरूरी है?' करण कुंद्रा ने कहा कि वो कभी भी जिंदगी में पलटकर नहीं देखते हैं।
करण से पूछा गया कि इतनी सारी बातें कहे जाने पर भी वो अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर खामोश क्यों हैं? इस सवाल के जवाब में करण कुंद्रा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में तंज कसते हुए कहा, 'रायता फैलाना बहुत आसान होता है, लेकिन कोई समेटने वाला भी चाहिए।' करण कुंद्रा ने कहा कि उनके बारे में होने वाली बकवास बातों और उन पर लगाए जा रहे आरोपों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने कहा कि अगर उनके फैंस को लगता है कि उनके ब्रेकअप के बारे में नहीं बोलने के लिए उन्हें गलत ठहराया जाएगा, तो वे गलत हैं क्योंकि अगर वो किसी औरत को बदनाम करते हैं, तो यह उन्हें या उनके परिवार को पसंद नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को सारी जानकारी है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके करीबी लोग सच्चाई जानते हैं क्योंकि वे उन्हें जज नहीं करेंगे, और उनके लिए सिर्फ ये लोग मायने रखते हैं।