BREAKING NEWS

राजस्थान चुनाव से पहले CM गहलोत का बड़ा चुनावी दांव - कितना भी बिल क्यों न आए, पहले 100 यूनिट तक बिजली होगी फ्री◾दिल्ली हत्याकांड में नया खुलासा : हत्या से पहले साक्षी की सहेली के ब्वॉयफ्रेंड ने साहिल को उससे दूर रहने की दी थी चेतावनी !◾जमानत देते वक्त निचली अदालतें विदेशियों को डिटेंशन सेंटर में भेजने का निर्देश नहीं दे सकतीं : दिल्ली हाई कोर्ट◾वीरेंद्र सचदेवा बोले- दिल्ली में बहुत जल्द दिखेंगे ‘आई मिस यू अरविंद’ वाले पोस्टर ◾‘भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं’, हाईकमान से मिलने के बाद भी नहीं बदले पायलट के सुर◾Maharashtra: अहमदनगर का नाम होगा अब अहिल्यादेवी होल्कर नगर, CM शिंदे ने किया ऐलान◾पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी, हाथ में दिखा ‘वी वांट जस्टिस’ का पोस्टर◾प्रदर्शनकारी पहलवानों से अनुराग ठाकुर की अपील, कहा- जांच पूरी होने का इंतजार करें◾UP News: बाढ़ प्रबंधन पर CM योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- अलर्ट रहें अधिकारी ◾Gyanvapi Masjid Case: श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा मामले में इलाहाबाद HC से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, याचिका खारिज◾ DU के सिलेबस में जोड़ा गया वीडी सावरकर का चैप्टर, विरोध हुआ शुरु◾पंजाब: CM मान का दावा- चन्नी के भतीजे ने क्रिकेटर से नौकरी के बदले 2 करोड़ रुपये मांगे◾Assam: आधी रात में टी-शर्ट पहनकर निरीक्षण करने निर्माण स्थल पर पहुंचे CM हिमंत बिस्वा सरमा◾पहलवानों के समर्थन में DYFI और SFI ने 4 जून से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का किया ऐलान◾30 किलो 900 ग्राम MDMA के साथ तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार, कपड़ा निर्यात की आड़ में विदेश तक भेजे जा रहे थे ड्रग्स◾मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल पर किया कटाक्ष, कहा- "PM मोदी ने सांप्रदायिक वोट की राजनीति खत्म की, कांग्रेस बौखलाई◾ पहलवानों के आरोपों पर WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह बोले- "दोष साबित होने पर मैं फांसी लगा लूंगा"◾ बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला में भद्र की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान ◾PM मोदी ने जम्मू सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की◾पहलवानों की लड़ाई अब खाप नेताओं के बीच की जंग बनती जा रही◾

करण जौहर को नहीं है विक्की कौशल पर भरोसा..! क्या ओटीटी पर रिलीज होगी ‘गोविंदा मेरा नाम’?

विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा मेरा नाम काफी समय से चर्चे में है। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर अहम रोल में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने अनाउंसमेंट करते हुए बताया था कि 'गोविंदा नाम मेरा' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन अब आ रही जानकारी की मानें तो मेकर्स फिल्म को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। आइए जानते है मेकर्स ने क्यों लिया ऐसा फैसला।

ओटीटी पर रिलीज होगी गोविंदा मेरा नाम

Govinda Naam Mera: Vicky Kaushal announces next with Kiara Advani and Bhumi  Pednekar | Entertainment News,The Indian Express

 मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की रिलीज में पहले से ही काफी देरी हो चुकी है। ऐसे में फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर भी इस फिल्म को और ज्यादा होल्ड पर नहीं रखना चाहते हैं। करण को लगता है कि आने वाले कुछ महीनों में बॉलीवुड की तमाम फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। इतना ही नहीं इस लिस्ट में कुछ ऐसी फिल्मे भी हैं जो पहले से ही डेट्स बुक कर चुकी हैं। ऐसे में मेकर्स ये प्लान कर रहे हैं कि और देरी ना करते हुए फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज कर दिया जाए। वहीं, बॉलीवुड की गलियारों में खबर है कि फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी जिसके चलते उन्होंने इसे ओटीटी  पर रिलीज करने का फैसला लिया है।

Friday Fun: Vicky Kaushal, Kiara Advani's throwback party photos will leave  you excited for Govinda Naam Mera | Movies News Feed

आपको बता दें कि गोविंदा मेरा नामएक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी दिखाई देंगी। कियारा और भूमि के साथ विक्की की ये दूसरी फिल्म हैं। इससे पहले विक्की कियारा के साथ नेटफिलिक्स की फिल्म लस्ट स्टोरी में नजर आ चुके है। वहीं, भूमि के साथ वो हॉरर फिल्म भूत द हांटेडशिप में नजर आ चुके है।

विक्की से पहले वरुण थे फिल्म के हीरो-

Shashank Khaitan reveals why Mr Lele with Varun Dhawan was shelved, calls  it 'blessing in disguise' | Bollywood - Hindustan Times

आपको बता दें कि गोविंदा मेरा नाम में विक्की से पहले वरुण धवन लीड रोल में नजर आने वाले थे। फिल्म को शशांक खैतान डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले वो हम्टी शर्मा की दुलहनिया और बद्रीनाथ की दुलहनिया को निर्देशित कर चुके है। शशांक ये फिल्म वरुण के साथ बनाना चाहते थे। फिल्म से वरुण धवन का पहला लुक भी जारी किया गया था। तब फिल्म का टाइटल Mr. Lele था। हालांकि बाद में किसी कारणवश फिल्म के टाइटल के साथ लीड एक्टर में भी बदलाव कर दिया गया। शशांक खैतान ने इस फिल्म में वरुण धवन को हटा कर विक्की कौशल को कास्ट कर लिया।