बॉलीवुड
इंडस्ट्री और भारतीय क्रिकेट जगत का काफी गहरा नाता रहा है। बॉलीवुड और क्रिकेट से
जुड़ी कई जानी मानी हस्तियां या तो आपस में शादी कर चुकी है या तो एक दूसरे को डेट
कर रहे है। इसी तरह से एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल काफी लंबे
समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है। सालों के रिलेशनशिप में रहने के बाद बीते कई
समय से दोनों की शादी की खबरें इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। हर कोई यहीं
जानना चाहता है कि आखिर यह कपल शादी कब करेगा। अपनी बेटी की शादी की बात पर अब
एक्टर सुनील शेट्टी ने खुलकर बात की है।
बीते कई दिनों से
अथिया और केएल राहुल की शादी की खबरें छाई हुई है। हालांकि अथिया शेट्टी और केएल
राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए इन तमाम खबरों का खंडन किया था। हाल ही में अथिया के
पिता सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की शादी की खबरों पर बात करते हुए कहा कि दोनों
अभी काफी बिजी है और एक बार जब दोनों फ्री होंगें, उसके बाद ही शादी को लेकर कोई
बात की जाएगी।
मीडिया ने जब
सुऩील शेट्टी से अथिया और राहुल की शादी को लेकर सवाल किया तो इसके जवाब में सुनील
ने कहा कि जब दोनों राजी होंगे, तो शादी हो
जाएगी। उन्होंने आगे कहा, 'केएल राहुल का
काफी बिजी शेड्यूल है, वो एशिया कप,
वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीकी दौरा और ऑस्ट्रेलिया दौरे में बिजी हैं। शादी
तभी होगी जब बच्चों को छुट्टी मिलेगी। यह एक दिन में नहीं हो सकती'। अब सुनील शेट्टी की बात से इतना तो साफ हो गया है कि
दोनों की शादी में अभी कुछ वक्त बाकी है।
सुनील शेट्टी ने यह
भी कहा कि केएल राहुल जिन मैचो में व्यस्त है, उनके बीच केवल दो दिन का ही ब्रेक
है और दो दिनों में शादी तो बिलकुल भी नहीं हो सकती है। सुनील शेट्टी की बातों से इतना तो समझ आ रहा है कि वो अपनी बेटी की शादी का
बेस्रबी से इंतजार कर रहे है, लेकिन दोनों के काम और बिजी होने के चलते वो इसमें
किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते है।
अथिया शेट्टी और केएल
राहुल की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है। यह दोनों सालों से एक दूसरे को डेट कर
रहे है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ये दोनों एक साथ शिफ्ट हो गए हैं और लिव
इन रिलेशनशिप में रह रहे है। अब तो बस हर किसी को दोनों की शादी का इंतजार है
लेकिन सुनाल शेट्टी की बातों से लगता है कि इस दिन को देखने के लिए फैंस को अभी थोड़ा
सा इंतजार करना पड़ेगा।