बॉलीवुड की टाइग्रेस
कैटरीना कैफ बड़े पर्दे पर पिछले साल सुर्यवंशी में नजर आई थी। जिसके बाद से
एक्ट्रेस की कोई फिल्म तो नहीं आई लेकिन अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कैटरीना चर्चे
में हैं। पिछले साल दिसंबर में कैटरीना ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल संग सात फेरे
लिए। शादी के कुछ ही महीने बाद कैटरीना के प्रेगनेंसी की खबरें सोशल मीडिया आती
रहती है। एक बार फिर ऐसी ही खबर आई है।
क्यों कैटरीना कैफ लाइमलाइट से दूर हैं?
शादी के बाद किसी भी औरत से
यही सवाल पूछा जाता कि वह मां कब बन रही है? बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। जबसे आलिया और
सोनम की प्रेगनेंसी की खबर आयी है तभी से कैटरीना के साथ-साथ दीपिका भी इन सवालों
से परेशान है। हर तरफ दोनों से एक ही सवाल पूछा जा रहा है। बात दीपिका की करें तो
वो लाइमलाइट की दूनिया में एक्टिव है लेकिन कैटरीना कैफ आखिरी बार फिल्ममेकर करण
जौहर की बर्थ डे पार्टी में नजर आयी थी। अब कैटरीना का लाइमलाइट की दूनिया से इस
तरह गायब होने की वजह से लोग ये अनुमान लगा रहे कि एक्ट्रेस मां बनने वाली है।
कैटरीना सोशल मीडिया पर भी
एक्टिव रहती है। लेकिन इधर कुछ दिनों से कैटरीना वहां से भी गायब है। कैटरीना ने
आखिरी पोस्ट 28 जून को थी जो जिसमें वह अपनी
अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' का प्रमोशन करती नजर आई थीं।
हाल ही में एक
मीडिया हाउस ने इंस्टाग्राम पर लोगों से सवाल किया कि आखिर क्यों कैटरीना कैफ लाइमलाइट
से दूर हैं? लोगों का जवाब सुनकर आपको हैरानी नहीं होनी
चाहिए क्योंकि इस सवाल पर ज्यादातर फैन्स ने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने का ही अनुमान
लगाया। एक फैन ने लिखा, "शायद वह प्रेग्नेंट हैं और उन्हें आराम की
जरूरत है।"
वहीं दूसरे फैन
ने दावा करते हुए बताया कि कैटरीना कैफ गर्भवती हैं और जल्द ही वह अपने बर्थडे पर
इसकी अनाउंसमेंट भी करेंगी। कुछ फैन्स ने यह भी कहा कि ये तो पता नहीं कि वह
प्रेग्नेंट हैं या नहीं, लेकिन हम उन्हें काफी मिस कर रहे हैं।