BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾

यामी गौतम-आदित्य धर के शादी की अनसीन तस्वीरें हुई वायरल, मंडप में बैठा नया जोड़ा यूं निभाते दिखा रस्में

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने गुपचुप तरीके से शादी रचा कर सभी के चौंका दिया है। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर आदित्य धर संग सात फेरे लिए। यामी और आदित्य ने अपनी शादी की खुशखबरी फैंस को सोशल मीडिया के जरिये दी है। इस दौरान इस नए जोड़े ने अपने-अपने सोशल मीडिया से एक जैसी तस्वीर और पोस्ट शेयर किया है। अब इस नए नवले जोड़े को खूब आशीर्वाद मिल रहा है। इस बीच यामी और आदित्य की शादी की इनसाइड फोटोज भी सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

बता दें एक्ट्रेस की शादी की सबसे पहली तस्वीर सामने आने के बाद उनकी कई और भी अन्य तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में शादी के दौरान होने वाली रस्मों को देखा जा सकता है। सामने आई तस्वीरों पर नजर डालें तो पहली फोटो में यामी जमीन पर बैठी हुई हैं और उनके पैरों में पायल पहनाई जा रही है।

अन्य दो फोटोज में यामी और आदित्य दोनों साथ में अग्नि के सामने बैठे हुए नजर आ रहे हैं और शादी की रस्म चल रही है। वैसे एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें अब उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रही हैं और वे तस्वीरों को लाइक व शेयर कर रहे हैं। यही नहीं कमेंट सेक्शन में वे यामी-आदित्य को शादी की ढेरों शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

अपनी शादी के दिन  दुल्हन बनी यामी गौतम लाल रंग की साड़ी और गोल्डन ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, दूल्हा बने आदित्य अपनी शादी में सफेद रंग की शेरवानी और सिर पर पड़गी पहने खूब जच रहे हैं। तस्वीरें में साफ देखा जा सकता हैं ये नया जोड़ा साथ में बेहद खुश हैं। मंडप में साथ बैठे हुए यामी-आदित्य एक दूसरे को देख मुस्कुरा रहे हैं। 

शादी की पहली तस्वीर को यामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है- रूमी। अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है। हमने ये उत्‍सव सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है। हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।

कौन हैं धर आदित्य?

सफल लेखक, लिरिक्स राइटर और निर्देशक आदित्य ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।  इस फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम मुख्य किरदार में थे। आदित्य की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ है। इस फिल्म में वो बार फिर विक्की कौशल के साथ काम करेंगे। इसके अलावा इस फिल्म में सारा अली खान की भी मुख्य भूमिका है। इसके अलावा आदित्य ने फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’, ‘हाल-ए-दिल’, ‘वन टू थ्री’ और ‘डैडी कूल’ के लिए लिरिक्स लिखे। फिल्म ‘आक्रोश’ और ‘तेज’ में उनके ही लिखे डायलॉग थे।