फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। जो भी उन्हें देखता है बस देखता ही रह जाता है। बात करें चाहें उनके लुक्स या फिर स्किन की, सब कुछ यामी का परफेक्ट है। उन्हें देखकर ऐसा लगता है, ईश्वर ने उन्हें बड़ी ही फुर्सत से बनाया होगा। उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं है। मगर ऐसा उनके चाहने वालों को लगता है। यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खुलासा किया है, जिसमें वे कह रही हैं कि उन्हें एक स्किन डिजीज है, और जिसका कोई इलाज नहीं है।
स्किन डिजीज से यामी गौतम लंबे वक्त से जुझ रही है। त्वचा की इस बीमारी का नाम केरारोसिस पिलारिस है। यह स्कीन डिजीज उन्हें टीनएज से है, जिसमें स्कीन के ऊपर छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं। जब उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो मेकअप के माध्यम से दानों को छुपाया जाता था, मगर अब यामी ने यह फैसला किया है कि वो इन्हें छुपाएंगी नहीं। इस बात को वो खुद स्वीकार कर रही हैं।
यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, 'मैंने हाल ही कुछ तस्वीरें क्लिकर करवाईं। जब उन्हें मेरी स्किन की कंडीशन केराटोसिस पिलारिस को छिपाने के लिए पोस्ट प्रॉडक्शन में भेजा जाना था तो मैंने सोचा, 'यामी, तुम इस सच को स्वीकार क्यों नहीं कर लेतीं? मुझे यह प्रॉब्लम टीनेएज में शुरू हुई थी और इसका कोई इलाज नहीं है।'
यामी गौतम ने आगे लिखा है, 'मैंने सालों से इसे झेला है और अब जाकर मैंने अपने डर और इनसिक्यॉरिटी को किनारे रखते हुए अपनी इन 'कमियों' को स्वीकार करने की हिम्मत जुटाई है। मैं अपना यह सच आप सबके साथ शेयर करने की हिम्मत जुटाई है। और फिर भी, मैं खूबसूरत महसूस करती हूं।'
यामी गौतम के इस पोस्ट पर फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक प्यार बरसा रहे हैं और ऐक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी 'कमियों' को स्वीकार किया। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम हाल ही 'भूत पुलिस' में नजर आई थीं। जल्द ही वह फिल्म 'लॉस्ट' और 'ओह माय गॉड 2' में नजर आएंगी।