यामी गौतम ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुवात की थी। टीवी इंडस्ट्री में उन्हें काफी पसंद किया गया। जिसके बाद उन्होंने अपना लक फिल्मो में आज़माया। लेकिन टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का ये सफर एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था। खुद अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाना आसान नहीं है। हालांकि एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत से अपनी मंज़िल पा ही ली। अब वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना चुकी है।
आज उनके करोड़ों फैंस हैं। इस बीच, अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को एक्सपोज़ कर दिया है। उन्होंने बॉलीवुड का वो घिनोना चेहरा दिखाया है जो अक्सर छिपा रहता है। एक्ट्रेस ने अब इंडस्ट्री के वो गंदे राज़ खोल दिए है जो अब तक सीक्रेट थे। यामी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है, जिसके बाद ये तो साफ़ हो गया कि उन्हें कई तकलीफो से गुज़रना पड़ा होगा, कई ऐसे काम करने पड़े होंगे, जिसके लिए उनका दिल तैयार नहीं था।
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में काम करना उनके लिए आसान नहीं था। उन्हें कई ऐसी भी फिल्में में काम करना पड़ा, जिनमें वह काम नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि जब वो फिल्मी इंडस्ट्री में नई आई थीं, तब उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया। एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआती दिनों में उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया, बावजूद इसके उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई। उन्होंने बताया कि पहली सफल फिल्म के बाद भी उन्हें इस तरह की फिल्में करनी पड़ी, जो वह नहीं करना चाहती थीं।
यामी गौतम ने कहा, 'मैंने कई फिल्मों में काम किया और मुझे याद है कि, मैं उनसे खुश नहीं थी। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप अपनी इच्छा के अपोज़िट काम करते हो और वो भी इसलिए कि, आपको इंडस्ट्री में काम करते रहना है। मुझे कहा गया था कि आप नजरों से ओझल हो जाओगी, तो माइंड से भी बाहर हो जाओगी। उस समय मेरे पास और कोई ऑप्शन नहीं था। 6-7 साल पहले का समय मेरे लिए कठिन था।'
एक्ट्रेस कहा कि उन्हें सिर्फ कुछ चुने हुए एक्टर्स के साथ फिल्में ऑफर की जाती थीं और वो ऐसी फिल्में थीं जिनमें गाने ज्यादा होते थे। उन्होंने बताया कि, 'मुझे सिर्फ कुछ नामों के साथ काम करने के लिए कहा गया। हालांकि मैंने किया फिर भी यह मेरे काम नहीं आया।'