BREAKING NEWS

गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾

नेपोटिज्म पर यामी गौतम ने कह दी ये बड़ी बात,कहा- इंडस्ट्री में हो रहे ये बदलाव

बॉलीवुड में यामी गौतम अपना एक अलग ही पहचान रखती हैं। एक्ट्रेस भले ही बॉलीवुड में चुनिंदा फ़िल्में ही करती हैं। लेकिन उन्ही फिल्मों से यामी ने अपने फैंस के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली हैं। वही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर आज से नहीं बल्कि काफी समय पहले से ही ये विवाद का मुद्दा बना हुआ रहता हैं। ऐसे में अब यामी गौतम ने फिर से इस मुद्दे को उजागर कर दिया हैं। और एक्ट्रेस ने इस पर अपनी राय रखते हुए ऐसी बातें कह दी हैं। 

दरअसल यामी ने फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन किया, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक यूजर ने यामी से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म की वजह से पड़ने वाले असर के बारे में सवाल किया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो बीते हुए कल के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं।

इस सेशन के दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा, 'क्या आपको नहीं लगता कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो लोग होते हैं, वो नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले टैलेंटेड फेस को पीछे धकेलते हैं? क्या आपने भी इसका सामना किया है? यामी ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'जो बीत गया, वो बीत गया। वो हो चुका है। हम सभी को आज पर फोकस करना चाहिए। बॉलीवुड को बेहतर जगह बनाना चाहिए। अच्छी फिल्में बनानी चाहिए। टैलेंट को बढ़ावा देना चाहिए, फिर चाहे हम किसी भी बैकग्राउंड से क्यों न आते हों। और मुझे ऐसा लगता है कि बदलाव धीरे-धीरे आ रहा है।' 

साथ ही बॉलीवुड वर्सेस साउथ पर भी एक यूजर ने यामी से सवाल कर लिया। जहां यूजर ने पूछा की साउथ और बॉलीवुड की डिबेट पर आपकी क्या राय हैं?बॉलीवुड की फिल्में क्यों पिछड़ रही हैं? इसपर यामी ने जवाब देते हुए कहा की इसमें कोई भी वर्सेस नहीं है। कोई भी इंडस्ट्री जो अच्छा परफार्म कर रही है, वो इंडियन सिनेमा के लिए बहुत अच्छा है! हिंदी फिल्मों को बेहतर स्क्रिप्ट, अच्छे एक्टर्स, स्टोरी आदि में ज्यादा समय लगाने की जरूरत है। हम ये एश्योर करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि ऑडियंस अंत में खुश महसूस करे।'

वही यामी परदे का आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'दसवीं' में नजर आई थी। जिसमे यामी जेलर की भूमिका में नजर आए थी। इस फिल्म की औसत ही रिस्पांस मिले थे। 

लेकिन इस फिल्म से यामी के एक्टिंग की लोगों ने खूब तारीफ की थी। वही एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करे तो वो जल्द ही अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'ओह माय गोड- 2' में दिखाई देंगी, जो 3 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।