साउथ की फिल्मो ने धीरे धीरे बॉलीवुड फिल्मो को पीछे छोड़ दिया है। दर्शको को साउथ स्टार्स की फिल्मे पसंद आती है और इसी कारन साउथ की फिल्मे हज़ारो करोड़ का बिज़नेस करने में कामयाब रहती है। हाल फिलहाल ही दो बड़ी साउथ की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुयी थी। SS राजामौली की मच अवेटेड RRR और यश की 'KGF' का दूसरा पार्ट 'KGF 2' दोनों ही फिल्मो ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की बड़े परदे पर।
KGF 2 की सफलता से खुश एक्टर यश इन दोनों वेकेशन पर है। यश की ये दूसरी PAN INDIAN फिल्म थी इससे पहले KGF ने भी बॉक्स ऑफिस पर यश के नाम के झंडे गाड़े थे। यश कन्नड़ फिल्मो में एक अभिनेता के तौर पर काम करते आये है। उन्हें फैंस ने रोक्किंग स्टार का टैग दिया है और वह इसी नाम से जाने जाते है। फिल्मो में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और ज़बरदस्त डायलाग डिलीवरी की वजह से उनकी अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है।
धीरे धीर करके यश अब नेशनल स्टार बन गए है। आपको बता दे की यश हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे। हालाँकि वह किसी बड़े फिल्मी घराने से ताल्लुक नहीं रखते लेकिन अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर आज वह बड़े परदे पर राज करते है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है की बचपन में जब वह एक्स्ट्रा सुर्रिकुलम एक्टिविटीज में हिस्सा लेते थे तो उनकी परफॉर्मेंस पर सीटियां और तालियां बजती थी जो उन्हें अच्छी लगती थी।
एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले यश की फॅमिली ने कभी उन्हें अपने सपने पुरे करने से नहीं रोका। एक इंटरव्यू में यश ने बताया था 'मेरे पेरेंट्स ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया उन्होंने मुझसे कहा की तुम जाओ किसी फिल्म के सेट पर काम करो और सपने पुरे करो। लेकिन उनको लगा था की ये एक दिन रहेगा दो दिन रहेगा ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ता फिर वापस लौट आएगा और इस मालूम होगा ज़िन्दगी क्या है और हमारे सपने क्या है। '
अपने struggling days याद करते हुये यश ने बताया की जब वह एक फिल्म में assistant director के तौर पर काम कर रहे है थे तो उन्हें फिल्म के रुकने के बाद फिल्म सिटी में कही भी रहने की जगह नहीं मिली थी। वह सड़को पर रहते थे। फिर उन्हें एक थिएटर ग्रुप मिला और उनके साथ उन्होंने काम करना शुरू कर दिया।
यश ने बताया “मेरे पास कभी कोई प्लान B नहीं था, मैंने हमेशा सोचा था कि मैं एक हीरो बनूँगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि बचपन में मैं बहुत सारी cultural activities में भाग लेता था, और मुझे उसकी वजह से काफी extra attention मिलती थी - लोग ताली और सीटी बजाते थे। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे बहुत कम उम्र में इसकी लत लग गई थी।"
यश अब एक बड़े स्टार बन गए है न सिर्फ कन्नड़ या साउथ बल्कि उनके हिंदी दर्शक भी उन्हें बहुत चाहते है और उनकी आने वाली फिल्मो का बेसब्री से इंतज़ार करते है। अब यश के फैंस को KGF के बाद इंतज़ार है यश की अगली आने वाली फिल्म का।