BREAKING NEWS

विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾

कियारा आडवाणी के इस छोटे से बैग का दाम सुनकर हो जाएंगे हैरान, एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ किया कैर्री

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा कही जाने वाली कियारा आडवाणी इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल एक्ट्रेस कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं तो कभी अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं।  वही हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा में अपने और कियारा आडवाणी के रिश्तों की सच्चाई सबके सामने रखी थी। जिसके बाद दोनों को एक साथ गाडी में स्पॉट भी किया गया था।  जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस दौरान कियारा ने जो ड्रेस और उसके साथ जो पर्स कैर्री किया हैं वो भी खूब वायरल हो रहा हैं। 

दरअसल कियारा को 20 अगस्त 2022 को धर्मा प्रोडक्शंस के पुराने ऑफिस के बाहर कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ देखा गया। वही फैंस इस कपल को साथ देखकर काफी खुश थे। वही दूसरी ओर कियारा अपने कैजुलअल लुक में बेहद प्यारी लग रही थीं। सामने आए इस वीडियो में दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह पैपराजी को देखकर खुश नहीं थे।  इस दौरान गाड़ी में बैठे सिद्धार्थ बाहर भीड़ पर गुस्सा होते हुए भी दिखाई दिए। 

लेकिन इन सब से हटके हम सभी ये जानते हैं की कियारा अपने लुक के साथ जरा भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं। कियारा के कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी चीजें शामिल है। वही इस दौरान कियारा ने ब्लू जींस के साथ सिंपल व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया था। लेकिन आपके होश एक्ट्रेस वो स्लिंग बैग उड़ाने वाले हैं जिसकी किम्कत और ब्रांड सुन आप भी आश्चर्य हो जाएंगे। दरअसल  कियारा का ये स्लिंग बैग 'Louis Vuitton' ब्रांड का है, जिसकी कीमत 1.9 लाख रुपए है। 

Inside Kiara Advani's collection of designer handbags | Vogue India

वही एक्ट्रेस की प्रोफ़ेशनल लाइफ की बात करे तो किआरा बैक टू बैक फ़िल्में कर रही हैं। जिनमे उनकी 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की हैं। 

kiara advani's bag collection will drive you crazy with it's price tags

वही बात करे एक्ट्रेस की दूसरी फिल्म यानी 'जुग जुग जियों' की तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई ही कर पाई हैं।  वही एक्ट्रेस के पास अभी ढेरो अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी हैं। जिन्हे पूरा करने में कियारा लगी हुई हैं।